ETV Bharat / state

बेकाबू ट्रक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, चालक की मौत, पांच सवारियां घायल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 11:48 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर ई रिक्शा और ट्रक की भिड़ंत में ई रिक्शा चालक की मौत हो गई. इसके अलावा ई रिक्शा में सवार दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

लखनऊ : हरदोई नेशनल हाईवे पर ई रिक्शा में बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गय. दुर्घटना में ई रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रिक्शे में बैठी चार सवारियां घायल हो गईं. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी भर्ती कराया गया है. जहां से सभी को ट्रामा रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक ई रिक्शा चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर रोक के बावजूद भी ई रिक्शा धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. इसके बावजूद जिम्मेदारों के लापरवाही से लगाम नहीं लग रही है. जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसमें कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ताजा मामला रहीमाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां हरदोई हाईवे पर रहीमाबाद से संडीला जा रहे ई रिक्शा में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ई रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रिक्शे में बैठी सवारियां गम्भीर रूप से घायल हो गईं.


एसआई अरविंद पांडे ने बताया रहीमाबाद गांव के बेलवर खेड़ा निवासी शिवसागर (47) ई रिक्शा लेकर संडीला (हरदोई) की तरफ जा रहा था. ई रिक्शा में अतरौली निवासी रूपरानी, बिंदेश्वरी के साथ, रहीमाबाद निवासी श्रीदेवी उनके साथ एक बच्चा सवार था. मुंशी खेड़ा गांव के पास पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे में चालक शिवसागर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएससी में भर्ती कराया. हालत गंभीर देखते हुए सभी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : आगरा में धोखाधड़ी, कानपुर के दारोगा समेत चार लोगों के खिलाफ FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.