ETV Bharat / state

हटाए गए UP सचिवालय सुरक्षा में तैनात DSP, तीन IPS और दो PPS का भी हुआ ट्रांसफर

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 12:43 AM IST

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में कई तबादले किए. जिसमें शासन ने तीन आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों का तबादला शामिल है.

तीन IPS और दो PPS का ट्रांसफर
तीन IPS और दो PPS का ट्रांसफर

लखनऊः उत्तर प्रदेश शासन ने तीन आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया. इसमें कानपुर कमिश्नरेट के आईपीएस अनूप कुमार सिंह भी शामिल हैं. उन्हें सीएम की नाराजगी के बाद लखनऊ पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. डीजीपी मुख्यालय ने दो पुलिस उपाधीक्षकों को भी हटा दिया है. यही नहीं सचिवालय सुरक्षा में तैनात डीएसपी जिलाजीत को भी हटा दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक अक्तूबर महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संदिग्ध डाक आई थी. जिलाजीत पर आरोप है कि बिना किसी उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी दिए ही डाक को दबा दिया था. मामला सामने आने पर प्रकरण की जांच का आदेश दिया गया था. हरदोई की सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर माधवेंद्र प्रताप सिंह ने इस प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी.

गृह विभाग के अनुसार, तीन आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में प्रमोद कुमार को एसपी कानून-व्यवस्था, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त, कानपुर कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है. अनूप कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त, कानपुर कमिश्नरेट से डीजीपी मुख्यालय संबद्ध किया गया है. अनूप के पिता जनार्दन सिंह राजधानी के विभूतिखंड थाने में सिपाही हैं. अनूप की तैनाती लखनऊ भी रही है. उस समय अनूप के पिता विभूतिखण्ड थाने में तैनात थे. वह बेटे को सेल्यूट करते और कहते थे कि बेटे को सेल्यूट कर उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. इसी तरह राठौड किरीट कुमार को एसपी (क्षेत्रीय), अभिसूचना आगरा के पद से स्थानान्तरणाधीन से एसपी अपराध, डीजीपी मुख्यालय में तैनात किया गया है.

पुलिस हेड क्वार्टर ने दो पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया है. जिसमें सचिवालय सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक जिलाजीत को हटाया गया है. उन्हें पीटीएस जालौन भेजा गया है. इसके अलावा पीएसी मुख्यालय में तैनात पुलिस उपाधीक्षक भगत सिंह को सचिवालय सुरक्षा में तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें- रेप पीड़ित आत्मदाह मामला : पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर 9 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सचिवालय के 104 अफसरों को प्रमोशन भी मिला है. सचिवालय प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को 21 अफसरों के प्रमोशन की लिस्ट जारी की है. जिसमें संजय मिश्रा, हरीश चंद्र विशेष सचिव बने हैं. लुटावन राम, रामरतन, जयप्रकाश भारती संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोट हुए हैं. लाल बहादुर यादव, शिवगोपाल सिंह संयुक्त सचिव बनाये गए हैं. अर्जुन देव भारती, रेनु वर्मा, अवधेश मिश्रा उपसचिव बने हैं. राकेश मोहन, विभाकर द्विवेदी, वेद प्रकाश राय उपसचिव के पद पर प्रमोट हुए हैं. ओमप्रकाश, चंद्रिका प्रसाद, महावीर प्रसाद उपसचिव बने हैं. अमर चंद, कमलेश कुमार, संकठा प्रसाद उपसचिव बने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.