ETV Bharat / state

डीआरएम ने पैदल चलकर दिलकुशा से चारबाग रेलवे स्टेशन तक ट्रैक का इंस्पेक्शन किया

author img

By

Published : May 8, 2023, 7:12 AM IST

DRM walked for inspection  रेल ट्रैक का इंस्पेक्शन  डीआरएम सुरेश कुमार सपरा  डीआरएम ने पैदल चलकर इंस्पेक्शन किया  Dilkusha to Charbagh railway station  DRM Suresh Kumar Sapra  पूर्वोत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा
DRM walked for inspection रेल ट्रैक का इंस्पेक्शन डीआरएम सुरेश कुमार सपरा डीआरएम ने पैदल चलकर इंस्पेक्शन किया Dilkusha to Charbagh railway station DRM Suresh Kumar Sapra पूर्वोत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा

रविवार को डीआरएम सुरेश कुमार सपरा (DRM Suresh Kumar Sapra) ने पैदल चलकर दिलकुशा से चारबाग रेलवे स्टेशन तक रेल ट्रैक का इंस्पेक्शन किया.

लखनऊ: उत्तर रेलवे प्रशासन ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन को पार्सल हब के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार कर रहा है. इसी को ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM Suresh Kumar Sapra) ने अधिकारियों के साथ मंथन किया. उन्होंने लखनऊ के दो स्टेशनों का इंस्पेक्शन किया. पैदल ही वे दिलकुशा से चारबाग रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण करते हुए पहुंचे.


इसके अलावा उन्होंने चारबाग रेलवे स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग के तहत दिलकुशा केबिन पर बन रहे फोर लेन के काम को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. डीआरएम ने रविवार को अधिकारियों के साथ दिलकुशा स्थित लेवल क्रासिंग संख्या 212 से लेकर चारबाग स्टेशन तक पैदल ही इंस्पेक्शन किया. इसके अलावा डीआरएम ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन का भी निरीक्षण करने पहुंचे. उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने निरीक्षण के दौरान फोर लेन के काम में आने वाली समस्याओं को करीब से परखा और उन्हें दूर करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि इस काम को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करना है. इसके बाद उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर नए रेल ओवर ब्रिज और वहां चल रहे कामों का भी सुपरविजन किया. ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर लांगर लूप लाइन का कार्य प्रस्तावित है साथ ही इस स्टेशन को पार्सल हब के रूप में विकसित किया जाने की योजना तैयार की जा रही है.


पूर्वोत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि डीआरएम ने बाईपास लाइन पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन को विकसित कर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं की योजना को लेकर मंथन भी किया. इस दौरान उनके साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक (निर्माण) वीके पाण्डेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति यूनिट) वीएस यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव: दूसरे चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन आयुक्त ने अफसरों को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.