ETV Bharat / state

डॉ जगदीश गांधी को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 10:58 PM IST

MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे ने चौथे राष्ट्रीय शिक्षक कांग्रेस में डॉ जगदीश गांधी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया. डॉ गांधी ने आयोजकों को धन्यवाद दिया और बोले इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए अत्यधिक खुश हूं.

etv bharat
अचीवमेंट अवार्ड.

लखनऊ: विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी को एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे द्वारा आयोजित चौथे राष्ट्रीय शिक्षक कांग्रेस (ऑनलाइन) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.


इस अवसर डॉ मुरली मनोहर जोशी पूर्व सांसद, डॉ नजमा हेपतुल्ला मणिपुर राज्यपाल, डॉ आरए माशेलकर पद्म विभूषण राष्ट्रीय अनुसंधान प्रोफेसर और कुलाधिपति रासायनिक संस्थान मुंबई, डॉ के कस्तूरीरंजन भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), श्री एरिक फाल्ट यूनेस्को नई दिल्ली निदेशक, प्रोफेसर डॉ आरएम चिटनिस प्वाइस चांसलर MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे, डॉ एनटी राव कुलपति एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे सहित कई अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डॉ गांधी ने दिया धन्यवाद
इस अवसर पर डॉ गांधी ने आयोजकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए अत्यधिक खुश हूं. इसी के साथ सिटी मॉन्टेसरी स्कूल लखनऊ की प्रगति संभव होने का श्रेय CMS की सभी प्रधानाचार्याओं, शिक्षकों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. जो अथक प्रयासों से 56 हजार से अधिक छात्रों की सेवा में तत्पर रहते हैं. इस कार्यक्रम के आयोजक महाराष्ट्र सरकार और यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.