ETV Bharat / state

एकेटीयू: बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होगी

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 7:44 AM IST

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया (Counseling for admission to B.Tech course) 24 जुलाई से शुरू होगी. इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने दी.

Etv Bharat
Aktu Dr APJ Abdul Kalam Technical University बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग Counseling for admission to B Tech course कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध 650 से अभी इंजीनियरिंग संस्थानों के बीटेक पाठ्यक्रम में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया. कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के यूनिवर्सिटी के संबंद्ध संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रोफेसर अरुण तिवारी को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. विश्वविद्यालय से जारी सूचना के अनुसार बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग (Counseling for admission to B.Tech course) की प्रक्रिया आगामी 24 जुलाई से शुरू होगी, जो 11 सितंबर तक चलेगी.

एकेटीयू प्रशासन अपने संबद्ध सभी 650 इन रिंग संस्थानों की करीब डेढ़ लाख से अधिक बीटेक पाठ्यक्रम की सीटों पर प्रवेश के लिए कुल 7 चरणों की काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित करेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस बार सबसे पहले बीटेक पाठ्यक्रम में द्वितीय वर्ष में लैटरल एंट्री के प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सबसे पहले आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन 14 अगस्त से बीटेक द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू करने जा रहा है ऐसे में वह सबसे पहले लैटरल एंट्री के माध्यम से होने वाले प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा करेगा.

कुल 7 राउंड में आयोजित होगी काउंसलिंग प्रक्रिया: विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) के प्रवक्ता डॉ पवन त्रिपाठी की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन पहले 4 राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगा. इसके तहत पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 24 जुलाई से 5 अगस्त के बीच होगा. जिसमें छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा, के बाद फीस जमा करना और फिर डॉक्यूमेंट अपलोड होगा. जबकि डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 25 जुलाई से 6 अगस्त के बीच किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अतीक और अशरफ की हत्या का प्लान फुलप्रूफ था, हत्या के बाद पिस्टल फेंककर करना था सरेंडर

ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक 10 अगस्त से 13 अगस्त के बीच होगा. जबकि सीट एलॉटमेंट 14 अगस्त को किया जाएगा. दूसरे राउंड की काउंसलिंग 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगी. इसी तरह तीसरे राउंड की काउंसलिंग 21 से 25 अगस्त तक होगी, चौथे राउंड की काउंसलिंग 27 से 29 अगस्त के बीच संपन्न होगी. जबकि सरकारी संस्थानों के लिए पांचवें राउंड की काउंसलिंग 28 से 31 अगस्त के बीच होगी.

छठवें राउंड की काउंसलिंग के दौरान स्पेशल राउंड वन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से 3 सितंबर के बीच होगा. यह राउंड 5 सितंबर तक चलेगा. सातवें राउंड की शुरुआत 6 सितंबर से होगी. इस दौरान स्पेशल राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 से 7 सितंबर के बीच होगा जबकि 11 सितंबर को फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी.

ये भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर का बयान, 2027 में होगा बड़ा खेला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.