ETV Bharat / state

लखनऊ: डबल मर्डर केस का हुआ खुलासा, दोस्त का बेटा ही निकला कातिल

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 4:48 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए दोहरे हत्याकांड की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दोहरे हत्याकांड के खुलासे की सूचना मीडिया को दी.

etv bharat
डबल मर्डर केस का हुआ खुलासा

लखनऊ: राजधानी स्थित थाना सहादतगंज क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लूट के इरादे से हुई इस हत्या में पुलिस ने लूटी हुई रकम, फॉरेन करेंसी और जेवर भी बरामद कर लिए हैं.

डबल मर्डर केस का हुआ खुलासा.
  • लखनऊ में हुए दोहरे हत्याकांड की वारदात का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया है.
  • पुलिस ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दोहरे हत्याकांड के खुलासे की सूचना मीडिया को दी.
  • एसएसपी लखनऊ ने बताया कि मृतक हिलाल अहमद के दोस्त महमूदुल हसन के पुत्र आकिब ने इस वारदात को अंजाम दिया.
  • इस पूरी घटना में आकिब का दोस्त उस्मान उर्फ चपाती भी शामिल रहा.
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • एसएसपी लखनऊ ने बताया कि सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध के स्केच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा है.
  • लूटी हुई रकम में से 22 हज़ार रुपये और विदेशी मुद्रा के साथ कुछ जेवरात भी बरामद किए गए हैं.
  • डबल मर्डर के दोनों आरोपी 21 से 23 साल के बीच के हैं.
  • एसपी पश्चिम और उनकी टीम को एसएसपी की ओर से ईनाम के तौर पर 25 हजार रुपये की धनराशि देने का एलान भी किया गया है.
Intro:राजधानी लखनऊ के थाना सहादतगंज छेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं लूट के इरादे से हुई हत्या में लूटी हुई रकम, फॉरेन करंसी और जेवर भी बरामद कर लिए है इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल हुआ आलाकत्ल भी पुलिस ने बरामद करते हुए मामले का सफल अनावरण कर दिया है।Body:घटना के 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए देर रात आननफानन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मीडिया को दोहरे हत्याकांड के खुलासे की सूचना दी। इस दौरान एसएसपी लखनऊ ने बताया कि मृतक हिलाल अहमद के करीबी दोस्त महमूदुल हसन के पुत्र आकिब ने ई रिक्शा खरीदने के चलते लूट के इरादे से इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था वहीं इस पूरी घटना में उसका दोस्त उस्मान उर्फ चपाती भी शामिल रहा। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं लूटी हुई रकम में से 22 हज़ार रुपये और विदेशी मुद्रा के साथ कुछ जेवरात भी बरामद किए है हालांकि पुलिस अभी और बरामदगी की बात कह रही है। डबल मर्डर के दोनों ही आरोपी 21 से 23 साल के बीच के है और दोनों का ही कोई आपराधिक इतिहास नही रहा है लेकिन ई रिक्शा खरीद कर किराये पर चलवाने के इरादे से इस पूरी घटना को कारित किया गया।

*सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद*

एसएसपी लखनऊ ने बताया कि सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध के स्केच के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुँच पाई है वहीं बीट पुलिस ने स्केच के आधार पर लोगों से जानकारी जुटा कर आरोपी उस्मान उर्फ चपाती के घर तक पहुँची जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा और दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया। इस पूरे मामले के खुलासे के चलते एसपी पश्चिम और उनकी टीम को एसएसपी की ओर से 25 हज़ार रुपये की धनराशि देने का एलान भी किया गया है।

बाइट- कलानिधि नैथानी, एसएसपी लखनऊ

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.