ETV Bharat / state

फैजुल्लागंज में शुरू हुआ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 9:03 PM IST

लखनऊ नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था में लगातार तेजी ला रहा है. सोमवार को फैजुल्लागंज प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वार्ड में घरों से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने के लिए 18 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन

लखनऊः नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को मजबूत कर रहा है. इसी क्रम में फैजुल्लागंज प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वार्ड में घरों से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने के लिए 18 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक डॉ. नीरज बोरा ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे.

18 वाहनों को किया गया रवाना
नगर आयुक्त ने बताया कि स्थायी कूड़ा घर न होने एवं क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य न होने के कारण क्षेत्रीय लोग कूड़े को रिक्त प्लाटों में डालते थे, इसके कारण क्षेत्रा में गदंगी फैलती थी. इससे संक्रामक रोगों के फैलने की सम्भावना बनी रहती थी. इस विस्तृत क्षेत्र की समस्या के स्थायी निदान के लिए 18 वाहन उपलब्ध कराये गये हैं. इन वाहनों से क्षेत्र की लगभग 18,000 की आबादी को लाभ मिलेगा.

350 कर्मचारी मिलकर आठ दिन करेंगे सफाई
इसके साथ ही फैजुल्लागंज क्षेत्र में बंधा रोड एवं अन्य स्थानों पर पूर्व से एकत्रित कूड़ा एवं मलबा उठान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. समस्त जोनों की 8 टीमें जिनमें लगभग 350 कर्मचारी सम्मिलित हैं. इनके द्वारा अगले आठ दिन तक लगातार विशेष अभियान तलेगा. उन्होंने बताया कि यह प्रयास रहेगा कि अगले 8 दिन में पूर्व से जो कूड़ा एवं मलबा जमा है उसकी पूर्ण रूप से सफाई हो जाय.

नगर आयुक्त ने की अपील
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए अपने-अपने घरों से निकलने वाला गीला-सूखा कूड़ा पृथक-पृथक डस्टबिन में रखने एवं डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लगे वाहन को दिये जाने के लिए अनुरोध किया.

डेरियों को हटवाने का चलेगा अभियान
यहां अवैध रूप से स्थापित डेरियों को हटवाये जाने एवं सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को अभियान चलाकार पकड़े जाने की कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर पार्षद कुमकुम राजपूत, जगलाल यादव, अमित मौर्य, प्रदीप शुक्ला एवं जोनल अधिकारी जोन-3 राजेश आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.