ETV Bharat / state

त्योहार में निजी वाहनों में यात्रा करना पड़ सकता है महंगा, यूपी पुलिस की सुनिए चेतावनी

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 3:54 PM IST

दीपावली व भैया दूज के मौके पर घर आ रहे लोग सिर्फ सार्वजनिक वाहनों (public vehicles) का ही इस्तेमाल करें. बस व रेलवे स्टेशन के पास मौजूद निजी वाहनों में अगर सफर करने की सोचा तो खतरे में पड़ सकते है. ऐसी चेतावनी यूपी पुलिस लोगों को दे रही है.

a
a

लखनऊ: दीपावली व भैया दूज के मौके पर घर आ रहे लोग सिर्फ सार्वजनिक वाहनों का ही इस्तेमाल करें. बस व रेलवे स्टेशन के पास मौजूद निजी वाहनों में अगर सफर करने की सोचा तो खतरे में पड़ सकते है. ऐसी चेतावनी यूपी पुलिस लोगों को दे रही है.

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस आयुक्त मनीषा सिंह (Additional Commissioner of Police) ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि कृपया यात्रा के दौरान निजी वाहनों में न बैठें कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं. सरकारी बस अथवा वाहनों का ही इस्तेमाल करें, सुरक्षित अपने घर पहुंचें.


वीडियो में इंस्पेक्टर बस स्टेशन के पास लोगों को जागरुक करते हुए लोगों से अपील करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में कहा जा रहा है कि त्यौहार में जो यात्री अपने घर या फिर कहीं जा रहे हैं. उनसे सभी से यह बात बताई जा रही है कि निजी वाहनों जैसे बोलोरो, स्कॉर्पियो, स्विफ्ट डिजायर, वैगन आर व मारुति ईको का इस्तेमाल न करें. कुछ लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं जो इन वाहनों में यात्री को बैठा लेते हैं और थोड़ी देर बाद दूर जाकर सामान और पैसे छीन लेते हैं.

वीडियो में इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि बस अड्डा सार्वजनिक स्थान है. इसलिए यहां पर बताया जा रहा है, क्योंकि सबसे ज्यादा लोगों को लूटने के लिए इन्हीं जगहों पर निशाना बनाया जा रहा है. वो अपील करते हैं कि जिनके साथ महिलाएं और बच्चे हैं कृपया करके सार्वजनिक वाहनों जैसे बस व ऑटो रिक्शा में ही बैठें. किसी भी प्राइवेट वाहन में न बैठे इससे खतरा बना रहेगा.

यह भी पढ़ें : छठ पर पटना, दरभंगा और मालदा टाउन के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.