ETV Bharat / state

10 स्कूलों में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाले प्रधानाचार्यो को DM ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 7:56 PM IST

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 स्कूलों में शत प्रतिशत टीकाकरण करने वाले प्रधानाचार्यो को 1100 रुपये का पुरस्कार जिलाधिकारी ने दिया. इस अवसर केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी, सिटी, लखनऊ, डॉ. अमर कान्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ तथा अन्य उपस्थित रहे.

प्रधानाचार्यो को DM ने किया सम्मानित
प्रधानाचार्यो को DM ने किया सम्मानित

लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए विद्यालयों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसमें शत-प्रतिशत छात्रों को कोरोना टीका लगवाने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्य को सम्मानित भी किया जा रहा है. दरअसल, अध्ययनरत 15 से 18 आयु वर्ग के समस्त छात्र/छात्राओं का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए थे. जिसके क्रम में सोमवार को शतप्रतिशत टीकाकरण कराने वाले अधिकतम संख्या वाले 10 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रशंसा पत्र देकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सम्मानित किया.


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्मानित प्रधानाचार्यों को 'टीकाकरण चैम्पियन' घोषित किया. इस दौरान इन्हें अपने क्षेत्र में नोडल के रूप में काम करने का दायित्व प्रदान किया गया. साथ ही रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रत्येक सम्मानित प्रधानाचार्य को 1100 रुपये की धनराशि भी उपलब्ध कराने की घोषणा की गई. इस अवसर पर संबंधित प्रधानाचार्यों ने अपने अनुभव साझा किये.

प्रधानाचार्यो को DM ने किया सम्मानित
प्रधानाचार्यो को DM ने किया सम्मानित
इन प्रधानाचार्यों ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने अपने समस्त अध्यापकों का ग्रुप बनाया. अध्यापकों ने कक्षा-वार छात्रों की सूची तैयार की. वैक्सीनेशन करा चुके छात्र/छात्राओं ने अन्य छात्र/छात्राओं को ग्रुप बनाकर वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया. जिसको लेकर आन्तरिक मूल्यांकन क्रियात्मक गतिविधियों के लिए उन्हें 5 अंक भी मिले. इतना ही नहीं शिक्षकों को घर-घर भेजकर छात्रों/अभिभावकों को प्रोत्साहित करने का काम भी किया गया. प्रधानाचार्यों ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को विद्यालय बुलाकर वैक्सीनेशन कराया गया. इस अवसर केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी, सिटी, लखनऊ, डॉ. अमर कान्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ तथा अन्य उपस्थित रहे.
इन्हें किया गया सम्मानित
रोहित कुमार वर्मा

सीके ओझा


एच एन जायसवाल

डॉ राधामोहन मिश्रा

कु स्वर्णिमा गुप्ता

वेनि माधव तिवारी

राकेश कुमार पांडेय

ऋचा शुक्ला

सरिता देवी

महेंद्र सिंह

इसे भी पढ़ें- राजधानी में सोमवार को 644 लोग संक्रमण की चपेट में, चार इलाके संवेदनशील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.