ETV Bharat / state

दिव्यांगों को अब घर बैठे मिलेगा रेलवे का रियायती सर्टिफिकेट, ऐसे करें आवेदन

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 10:35 PM IST

रेलवे ने दिव्यांगजनों के लिए ऑनलाइन पोर्टल से रियायती प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सुविधा शुरू कर दी है. प्रार्थी को रेलवे की वेबसाइट पर लॉगइन कर स्वयं को पंजीकृत करना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने दिव्यांगजनों के रियायती प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पोर्टल शुरू कर दिया है. इस पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगजनों को अब घर बैठे रियायती प्रमाण पत्र जारी हो सकेगा. इस पोर्टल की मदद से दिव्यांगजन ऑन लाइन रियायती प्रमाण पत्र संबंधी प्रक्रियाओं को घर बैठे पूरा करके अपना रेल रियायती प्रमाण पत्र हासिल कर सकेंगे. इससे अब दिव्यांगों को ट्रेन का रियायती प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए मंडल कार्यालय पर आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.



उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने बताया कि 'ऑनलाइन की इस प्रक्रिया में सबसे पहले प्रार्थी को रेलवे की वेबसाइट divyangjanid.indianrail.gov.in पर लॉग इन कर रजिस्टर्ड करना होगा. उसके बाद एक निर्धारित प्रोसेस को फॉलोकर प्रार्थी अपना रियायती टिकट प्रमाण-पत्र स्वयं जारी कर सकेंगे.'



प्रयागराज की जगह अयोध्या कैंट तक चलेगी तुलसी एक्सप्रेस : रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार कर दिया है. आगामी 27 अगस्त से ट्रेन नंबर 22129/22130 लोकमान्य तिलक-प्रयागराज अब अयोध्या कैंट तक जाएगी. यह ट्रेन प्रयागराज से प्रतापगढ़, सुलतानपुर होकर अयोध्या कैंट पहुंचेगी. वापसी में अयोध्या कैंट से लोकमान्य तिलक वाया प्रयागराज होकर आगे के लिए रवाना होगी.




स्टेशन पर ट्रेनों में पार्सल की बुकिंग शुरू : 12 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेलवे के पार्सल बुकिंग पर लगी अस्थाई रोक को बुधवार को हटा लिया गया है. अब यात्री ट्रेनों से पार्सल की बुकिंग करा सकेंगे. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 'तीन दिनों के लिए पार्सल बुकिंग पर रोक लगी थी. अब लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग सेवा शुरू हो गई है. अब सामान के आवागमन में कोई दिक्कत नहीं है.'

यह भी पढ़ें : पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, प्लाट कब्जा मामले में चौकी इंचार्ज ने बुलाया था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.