ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र स्क्रूटिनी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:39 AM IST

पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम से असंतुष्ट स्क्रूटिनी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन (Application for scrutiny and revaluation invited) कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन 26 अप्रैल से लेकर 2 मई तक किया जाएगा.

Etv Bharat
पॉलिटेक्निक परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र स्क्रूटिनी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन

लखनऊः बीते 18 अप्रैल को जारी हुए पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं (polytechnic odd semester examinations) के परिणाम से अगर कोई छात्र असंतुष्ट है, तो वह स्क्रूटिनी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन (Application for scrutiny and revaluation invited) कर सकता है. सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद एफआर खान ने बताया कि फरवरी महीने में हुई विषम सेमेस्टर परीक्षा/सप्लीमेन्ट्री (विशेष बैक पेपर परीक्षा) दिसम्बर-2022 का परीक्षा परिणाम अगर कोई छात्र असंतुष्ट है तो 26 अप्रैल से लेकर 2 मई तक से स्क्रूटिनी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है.

छात्रों को प परिषद की वेबसाइट www.result.bteupexam.in पर उपलब्ध लिंक APPLY FOR SCRUTINY/RE-EVALUATION आवेदन कर सकते हैं. सचिव एफआर खान ने बताया कि स्क्रूटिनी के लिए छात्रों को प्रति विषय 60 रुपये व पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 500 रुपये की फीस जमा करनी होगी. उन्होंने कहा कि परिषद की ओर से स्क्रूटिनी व पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन माध्यम के अलावा किसी और तरह से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति में के समाधान के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. छात्र इस हेल्पलाइन नंबर- 8127785481 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी संस्थाओं को ईमेल के माध्यम से भेज कर दी गयी है. साथ ही परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है. 74507 विद्यार्थियों बैक के साथ परीक्षा पास की थी.


पॉलिटेक्निक के विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम 18 अप्रैल को जारी कर दिया गया था. इस परीक्षा में 93190 विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है. सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद एफआर खान ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस परीक्षा के लिए 250 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे, जहां 1,78,691 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी. इनमें से 1,74,915 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. सचिव ने बताया कि इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में कुल 93190 छात्र पूर्ण रूप से पास हुए हैं. वहीं 74507 विद्यार्थी बैक पेपर सहित परीक्षा पास करने में सफल हुए थे.

ये भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं को झटका देगा केंद्र सरकार का नया कानून, विद्युत उपभोक्ता परिषद करेगा विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.