ETV Bharat / state

Husband Wife Dispute In lucknow : फेसबुक पर हुआ प्यार तो कर ली शादी, अब पत्नी से प्रताड़ित होकर पति पहुंचा थाने

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 11:36 AM IST

राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में पति और पत्नी के विवाद (Husband Wife Dispute In lucknow) का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर पत्नी समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्यार हुआ. दोनों ने शादी करने का फैसला किया और अप्रैल 2021 को शादी कर ली. इसके कुछ दिनों बाद ही पत्नी अपने पति को इस कदर प्रताड़ित करने लगी कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गया. अब पति ने पुलिस से पत्नी के जुल्मों की दास्तां बयां की है. आशियाना इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि 'पीड़ित पति की शिकायत पर पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.'


आशियाना निवासी पीड़ित पति जितेंद्र सिंह ने बताया कि 'उनकी सोनम नाम की लड़की से फेसबुक पर मुलाकात हुई थी. पहले प्यार हुआ फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. 28 अप्रैल 2021 को दोनों ने शादी की और रजनीखंड, आशियाना स्थित अपने घर में मां के साथ रहने लगे.' जितेंद्र के मुताबिक, 'शादी के कुछ ही दिनों बाद सोनम ने पहले अलग रहने की जिद की, जब वह अलग रहने लगे तो वह महंगे-महंगे गिफ्ट व पैसों की डिमांड की फिर लक्जरी कार खरीदने की भी जिद करने लगी. पीड़ित ने बताया कि जब उसने मना किया तो उसकी पत्नी प्रताड़ित करना शुरु कर दिया.'



जितेंद्र ने बताया कि 'पत्नी की प्रताड़ना से वह डिप्रेशन व एंजाइटी का शिकार हो गया.' जितेंद्र ने बताया कि 'उसकी पत्नी सोनम का जब महंगे गिफ्ट से दिल नहीं भरा तो उसने मां का घर उसके नाम करने के लिए कहा. अब सोनम का परिवार उसे तलाक देने व हर्जाना देने का दबाव डाल रहे हैं यही नहीं ऐसा न करने पर पिटाई करने की धमकी दे रहे हैं.'

आशियाना इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि 'जितेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी व अन्य 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : Lucknow Molestation Case: बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को अगवाकर फेंका

Last Updated : Jan 16, 2023, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.