ETV Bharat / state

शारजाह के लिए लखनऊ से सीधी उड़ान 23 मार्च से

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 1:32 PM IST

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में लोग शारजाह जाते हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आई एक्स 1197 सप्ताह में एक दिन प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल से शाम 4:45 बजे रवाना होगी. यह उड़ान 4:30 घंटे में शाहजहां पहुंचेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह का न्यूनतम किराया ₹8617 रखा है.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

लखनऊः राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शारजाह जाने के लिए एयर इंडिया की उड़ान सेवा 23 मार्च से शुरू हो रही है. इस यात्रा के शुरू होने से लखनऊ से शारजाह जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. करोना कॉल के समय सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी गई थी. यह पाबंदी अब भी जारी है. लेकिन कुछ विशेष विमान सेवाओं को शुरू किया गया था.

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में लोग शारजाह जाते हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आई एक्स 1197 सप्ताह में एक दिन प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल से शाम 4:45 बजे रवाना होगी. यह उड़ान 4:30 घंटे में शाहजहां पहुंचेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह का न्यूनतम किराया ₹8617 रखा है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX-1198 प्रत्येक मंगलवार शारजाह एयरपोर्ट से सुबह 9:00 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2:25 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेगी.

अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं पर पाबंदी लगने से लखनऊ व आसपास के जिलों से विदेशों में काम की तलाश में जाने वाले युवाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको देखते हुए डीजीसीए ने विशेष अनुमति के जरिए एयर बबल्स सेवाएं शुरू की. एयर बबल्स के जरिए लखनऊ एयरपोर्ट से शारजाह, दुबई, मस्कट के लिए विमान सेवाएं संचालित है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, जिसको देखते हुए कई एयरलाइंस अपनी-अपनी विमानों की संख्या बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लखनऊ एयरपोर्ट से शाहजहां के लिए 23 मार्च से सीधी उड़ान शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.