ETV Bharat / state

DIOS ने जारी किए निर्देश,स्कूल प्रशासन कर्मचारियों का कराए कोविड टेस्ट

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 3:42 AM IST

यूपी की राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों की सूची में शामिल लॉ मार्टिनियर ब्वॉयज कॉलेज में 6 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह की ओर से बुधवार देर रात सभी स्कूलों को अपने प्रधानाचार्य, शिक्षक और कर्मचारियों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए हैं.

DIOS ने जारी किए निर्देश
DIOS ने जारी किए निर्देश

लखनऊ: राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों की सूची में शामिल लॉ मार्टिनियर ब्वॉयज कॉलेज के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता बढ़ गई है. जिसके बाद अब प्रशासन सख्त हो गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बुधवार देर रात सभी स्कूलों को अपने प्रधानाचार्य, शिक्षक और कर्मचारियों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए हैं.

1 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक खुलने हैं स्कूल
राजधानी समेत प्रदेश भर में आगामी 1 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों का खुलना प्रस्तावित है. वहीं, स्कूल खोलने के चंद दिन पहले ला मार्टिनियर ब्वॉयज कॉलेज जैसे बड़े स्कूल में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. डीआईओएस ने सभी स्कूल प्रबंधकों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है. उन्होंने साफ किया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.

स्कूलों में इन दिशा-निर्देशों का हो पालन

  • पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, सैनेटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.
  • प्रत्येक छात्र के कक्षा में आने-जाने के समय पल्स आक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर से उसकी जांच की जाएं.
  • प्रत्येक विद्यालयों में एक मेडिकल रूम बनाया जाए, इसमें दो बेड हो.
  • विद्यालय में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही चिकित्सीय जानकारी रखने वाले व्यक्ति उपस्थित रहें.
  • स्कूल खुलने से पहले छात्रों के बैठने के स्थान पर, खेल के मैदान में सैनेटाइजेशन किया जाए.
  • कमरों की खिड़कियां और दरवाजे खुले रखे जायें.
  • वाहन की क्षमता से आधे बच्चे ही बैठाए जाएं.
  • बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी सूरत में बच्चे 2 गज की दूरी के नियम को ना भूले.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.