लखनऊः योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए धर्म सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया है. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि रोज एक मंत्री और विधायकों को भाजपा से इस्तीफा होगा. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता हैं, जिधर वह जाएंगे हम भी वहीं जाएंगे.
पश्चिम उत्तर प्रदेश के बड़े पिछड़े चेहरे धर्म सिंह सैनी ने राजभवन इस्तीफा भेजने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में दलित पिछड़ों का शोषण हुआ है. कार्यकर्ताओं का जनप्रतिनिधियों का भी शोषण हुआ है, उन्हें सम्मान नहीं मिला. सिर्फ एक विशेष वर्ग का ध्यान दिया गया है. इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है.
धर्म सिंह सैनी ने आगे कहा कि इस सबसे नाराजगी थी और पहले से ही आवाज उठ रही थी. डेढ़ साल पहले सदन में 140 विधायक और कुछ मंत्रियों ने भी धरना दिया था. लेकिन उस धरने को दमनकारी सत्ता के दबाव में दबा दिया गया था. उन्होंने कहा कि तभी पिछड़े, दलित, वंचित समाज के प्रतिनिधियों ने तय किया था कि समय आने पर हम इसका जवाब देंगे. आज समय आने पर बारी-बारी से जवाब दिया जा रहा है.
धर्म सिंह सैनी ने कहा कि 'आज मैंने त्यागपत्र दे दिया है, अब प्रत्येक दिन एक मंत्री और विधायक इस्तीफा देंगे और यह क्रम लगातार 20 जनवरी तक अभियान के रूप में चलता रहेगा. अखिलेश यादव से मुलाकात के सवाल पर कहा कि अपने कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और वह जैसा चाहेंगे जो उनका निर्णय होगा उसका पालन करेंगे. सैनी ने
यह भी कहा कि उनके नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हैं और वह जो कहेंगे जिधर की सियासी राह चुनेंगे, हम लोग भी उनके नेतृत्व में आगे बढ़ने का काम करेंगे. हम लोग जिधर जाएंगे उधर ही सरकार बनेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप