ETV Bharat / state

तीन आईपीएस अधिकारियों को चार रेंज की जेलों का बनाया गया डीआईजी, करेंगे यह काम

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 12:25 PM IST

उत्तर प्रदेश की जेलों के निरीक्षण और उनकी निगरानी के लिए डीजी जेल एसएन साबत ने तीन आईपीएस को जिम्मेदारी दी गई है. इसके पहले शासन स्तर से पांच आईपीएस अधिकारियों जेल से संबद्ध किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद माफिया पर सख्ती शुरू कर दी गई है. प्रदेश की जेलों के निरीक्षण के लिए पांच आईपीएस अफसरों को जिम्मेदारी देने के बाद अब डीजी जेल ने तीन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है. इसको लेकर डीजी जेल ने आदेश जारी कर दिया है.

डीजी जेल एसएन साबत ने आदेश जारी करते हुए आईपीएस हिमांशु कुमार को डीआईजी जेल बरेली रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस रेंज में आने वाली बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर और बिजनौर की जेल की जिम्मेदारी हिमांशु कुमार संभालेंगे. आईपीएस हेमंत कुटियाल को अयोध्या रेंज का डीआईजी जेल बनाया गया है. इस रेंज में अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती की जेल आएंगी. राजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रयागराज व वाराणसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है. प्रयागराज रेंज में नैनी, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट व महोबा की जेल और वाराणसी रेंज में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र व ज्ञानपुर (भदोही) की जेल आएंगी.

पांच IPS को जेल निरीक्षण की जिम्मेदारी : इससे पहले शासन ने पांच आईपीएस अधिकारियों जेल से संबद्ध किया था. जिसके बाद डीजी जेल एसएन साबत इन आईपीएस अधिकारियों को जेल निरक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. इनमें शिवहरि मीना को नैनी जेल व चित्रकूट जेल, सुभाष चंद्र शाक्य को जौनपुर व आजमगढ़ जेल, हिमांशु कुमार को केंद्रीय व जिला जेल वाराणसी और सोनभद्र जेल, राजेश कुमार श्रीवास्तव को बलिया व मऊ जेल और हेमंत कुटियाल को बांदा व फतेहपुर जेल का निरक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर से भिड़ी बस, 18 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.