ETV Bharat / state

अयोध्या काशी जारी है, अब मथुरा की बारी है : केशव प्रसाद मौर्य

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 6:12 PM IST

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट (Keshav Prasad Maurya Tweet) कर कहा है कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण चल रहा है और अब मथुरा की बारी है. केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के ट्वीट के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गयी है.

केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट
केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है और अब मथुरा की बारी है. केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट (Keshav Prasad Maurya Tweet) के बाद सियासी हलकों में सरगर्मियां बढ़ गई हैं. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए केशव प्रसाद मौर्य एक नया चुनावी एजेंडा सेट कर रहे हैं, जिसमें अयोध्या और काशी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी अब मथुरा की भी बात करेगी.





बुधवार की सुबह केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट के बाद सियासी हलकों में चर्चा का दौर शुरू हो गया. अब कयास लगाये जा रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा नये चुनावी एजेंडे के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और काशी में भी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. दूसरी ओर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने 6 दिसंबर को मथुरा में कारसेवा का ऐलान कर रखा है, जिसको लेकर कानून-व्यवस्था का भी सवाल उठ रहा है. इन सबके बीच केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस ने हमेशा ही तुष्टीकरण की राजनीति की है : केशव प्रसाद मौर्य

अयोध्या और काशी की ही तरह मथुरा में भी कृष्ण जन्मभूमि विवाद के मामले में कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब तक औपचारिक तौर पर कभी भी मथुरा में मंदिर निर्माण के संबंध में कोई बयान नहीं दिया गया था. पहली बार केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी आचार संहिता लागू होने के पहले ट्वीट कर नया चुनावी एजेंडा सेट करने की कोशिश की है. केशव प्रसाद मौर्य के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई और औपचारिक बयान जारी नहीं किया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 1, 2021, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.