ETV Bharat / state

'अग्निपथ' योजना को लेकर विपक्षी दल युवाओं को कर रहे गुमराहः डिप्टी सीएम

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 6:31 PM IST

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि विपक्षी दल युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. जिसकी वजह से 'अग्निपथ' योजना को समझे बिना युवा सड़कों पर उतर आए हैं.

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दो दिन पहले सेना भर्ती में बदलावों की घोषणा के बाद तैयारी कर रहे युवाओं में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. विरोध में बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतर कर उपद्रव, तोड़फोड़ और आगजनी तक कर रहे हैं. इस संबंध में उप्र के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि विपक्षी दल युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, जिसकी वजह से 'अग्निपथ' योजना को समझे बिना लोग सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील भी की.

जानकारी देते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'सेना में जवानों के भर्ती की प्रक्रिया की सूचना सार्वजनिक होने के बाद शिकायतें आईं कि इसे लेकर लोगों में गुस्सा है. सबसे पहले मैं युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि वह पहले पूरी बात को समझें कि सरकार की मंशा क्या है? यदि इसके बाद भी उन्हें कोई शिकायत है, तो उचित तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का काम करें. सरकार ने इस वर्ष 'अग्निपथ' योजना में युवाओं की आयु में छूट की घोषणा भी की है. इसका मैं स्वागत करता हूं. इस निर्णय की जरूरत थी. राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से किसी को लाभ नहीं होने वाला. राजनीतिक दलों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. कुछ राजनीतिक दल चुनाव के मैदान में जीत हासिल नहीं कर पाते. वह ऐसे अवसर की प्रतीक्षा में रहते हैं. इसमें युवा कम हैं, राजनीतिक दलों के लोग ज्यादा आ जाते हैं.'
कहीं न कहीं सरकार युवाओं तक यह संदेश पहुंचाने में नाकाम रही है कि योजना क्या है? क्या आपको लगता है कि अभी योजना के विषय में ठीक से संदेश दिए जाने की जरूरत है? इस पर डिप्टी सीएम कहते हैं कि 'बच्चे समझ रहे हैं और धीरे-धीरे विरोध शांत हो रहा है. जो थोड़ा बहुत बचा है, वह राजनीतिक विरोध बचा है. हमारे बच्चों का कोई विरोध नहीं है. राजनीतिक विरोधियों से मैं कहना चाहता हूं कि दम है, तो चुनाव के मैदान में आएं. किसी के कंधे पर रखकर केंद्र या राज्य सरकार को निशाना बनाने की कोशिश न करें.' वह कहते हैं कि 'देश और प्रदेश का जो विपक्ष है, वह चाहते ही नहीं हैं कि देश में शांति रहे. इसका विकास हो. देश के दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने की घोषणा प्रधानमंत्री जी ने की है. यदि किसी चीज में अच्छाई या बुराई होती है, तो घोषणा के साथ ही नहीं पता चल जाता. फोर्स में यूपी सरकार की जो भर्तियां होंगी उनमें भी प्राथमिकता देने की बात कही गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी केंद्रीय बलों में अग्निवीरों को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही है. युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए ही यह योजना आई है.'

इसे भी पढ़ें-Agnipath Scheme Protest: 'अग्निपथ' की आग में धधका उत्तर प्रदेश, ट्रेनों और बसों में आगजनी के साथ पथराव


प्रदेश के दूसरे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी नौ जवानों से अपील करते हुए कहा है कि 'भारत सरकार ने सेना के द्वार नौजवानों के लिए खोले हैं. सब लोग खुश होकर सेना ज्वाइन करें. पूरी सरकार उनके साथ है. मैं व्यक्तिगत रूप से युवाओं से अपील करता हूं कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. देश की और प्रदेश की सरकार आपके हितों की चिंता कर रही है. हम व्यक्तिगत रूप से आपके साथ हैं. किसी के बहकावे में न आएं.' पाठक कहते हैं कि 'उत्तर प्रदेश में सपा या अन्य जो राजनीतिक दल हैं, वह किसी भी प्रकार से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और प्रदेश के विकास को रोकना चाहते हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.