ETV Bharat / state

अखिलेश यादव में हिम्मत है तो मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का लें संकल्पः केशव प्रसाद मौर्य

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 3:31 PM IST

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम से उत्तर प्रदेश में सैकड़ों किलोमीटर सड़क, दर्जनों पुलों और अन्य निर्माणों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरा उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज भी कसा.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में करीब 10,000 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केशव प्रसादव मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान 'भगवान कृष्ण उनके सपने में आए थे और उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनेगी' पर पलटवार किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि कि अखिलेश यादव में अगर हिम्मत है तो वह यह कहें कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण करवाएंगे.


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश के 353 विधानसभा में लोकार्पण और शिलान्यास किये जा रहे हैं. जिसमें 100 लघु और 32 दीर्घ सेतुओं का निर्माण किया जा रहा है. जिस पर करीब एक हजार करोड़ खर्च आया है. 63 विधानसभा में 74 सेतु बनकर तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एक्सप्रेस वे से अंदर पांच किमी तक गांव तक सर्विस रोड बनाई है. पदक विजेता के लिए मेजर ध्यानचंद विजय पथ बनाया है. शहीद सैनिक और पुलिस कर्मी लिए जय वीर पथ, द्वार बना रहे हैं. खाली भूमि पर पौधरोपण और हर्बल वाटिका विकसित की जा रही है. प्लास्टिक से सड़क बनाई जा रही है. यूपी में 70 नए राजमार्ग बनाए गए हैं. 12 हजार किमी राजमार्ग अब बन गए हैं.


कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इनकम टैक्स के छापे एक सामान्य प्रक्रिया है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त होगा और काला धन कमाएगा, उसके यहां इनकम टैक्स के छापे पड़ेंगे. अखिलेश यादव को इन छापों से घबराने की क्या आवश्यकता है, अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है.एक सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं, उनको दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए. पार्टी जहां से भी कहेगी वह वहां से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी चुनाव लड़ चुका हैं और चुनाव लड़कर की राजनीति करते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने अलीगढ़ को दिया 113 विकास योजनाओं का तोहफा, अखिलेश यादव पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर अखिलेश यादव को यह लगता है कि भगवान श्री कृष्ण भगवान उनको सपने में आकर कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो वह यह भी बताएं कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कराने का संकल्प लेंगे कि नहीं. गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री ने विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में सैकड़ों किलोमीटर सड़क, दर्जनों पुलों और अन्य निर्माणों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. यह सभी निर्माण उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग की ओर से किये गए हैं. कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.