ETV Bharat / state

ड्यूटी पर गैरहाजिर मिले चार डॉक्टर बर्खास्त, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आदेश पर हुआ एक्शन

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 8:06 AM IST

लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर मंगलवार को गैरहाजिर चल रहे चार चिकित्सक बर्खास्त (Four Absconding Doctors Dismissed) कर दिये गये.

Etv Bharat
लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक Four Absconding Doctors Dismissed चार चिकित्सक बर्खास्त Deputy CM Brijesh Pathak in Lucknow चार डॉक्टर बर्खास्त ड्यूटी से गैरहाजिर मिले चार डॉक्टर बर्खास्त

लखनऊ: ड्यूटी पर लगातार अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई का दौर जारी है. मंगलवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak in Lucknow) के निर्देश पर चार चिकित्सकों को बर्खास्त (Four Absconding Doctors Dismissed ) कर दिया. प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग की मौजूदा सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है. इसी के तहत में ड्यूटी से लगातार उपस्थित रहने वाले डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

मंगलवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी, गाजीपुर में तैनात डॉ. अब्दुल्लाह फैसल, मुख्य चिकित्साधिकारी, मीरजापुर के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सींखड़, मीरजापुर में तैनात डॉ. प्रगति शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, जौनपुर के अधीन तैनात डॉ. प्रसन्न कुमार सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी, सुल्तानपुर के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भदैया, सुल्तानपुर में तैनात डॉ. सन्तोष कुमार वर्मा पर विभागीय कार्रवाई की गई.

लापरवाही और अनुशासनहीनता एवं लम्बे समय से शासकीय ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का संज्ञान लेते हुए इन चिकित्सकों को बर्खास्त किया गया है. वहीं, जिला चिकित्सालय, कुशीनगर में अव्यवस्थाओं एवं बाहर की दवा लिखे जाने संबंधी प्रकरण को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बाहर की औषधियों का परामर्श देने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर को दिया है.

कार्रवाई के क्रम में कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उदय कुमार का तबादला सामुदायिक केंद्र चुर्खी (बाबई) में कर दिया गया है. वहीं, जनपद गोंडा के सीएचसी कटरा बाजार पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर अजय यादव पर जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर रुपए लेने के आरोप के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- महिला होमगार्डों में जमकर मारपीट, एक अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.