ETV Bharat / state

UP Olympic Association:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बने यूपी ओलंपिक संघ के चेयरमैन

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 8:40 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 9:08 PM IST

UP Olympic Association
UP Olympic Association

उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ की वार्षिक सामान्य सभा बैठक में सर्वसम्मति से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को यूपी ओलंपिक संघ का चैयरमैन चुना गया. चैयरमैन चुने जाने पर बृजेश पाठक ने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधा दी जाएगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ (यूपीओए) की रविवार को गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में वार्षिक सामान्य सभा हुई. जिसमें अगले चार साल की कार्यकारिणी के हुए चुनावों में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ ) को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया है. इस बैठक में विराज सागर दास को एक बार फिर से अध्यक्ष व महिला उत्पीड़न के आरोपों से घिरे डा. आनन्देश्वर पाण्डेय को दोबारा महासचिव के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया. कोषाध्यक्ष के पद पर डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी निर्वाचित हुए है.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बने यूपी ओलंपिक संघ के चेयरमैन
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बने यूपी ओलंपिक संघ के चेयरमैन

चुनाव परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर डीसी मिश्रा (रिटायर्ड आईपीएस) ने की. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में चेयरमैन के पद पर बृजेश पाठक (उप मुख्यमंत्री, अध्यक्ष यूपी वॉलीबाल संघ), अध्यक्ष के पद पर विराज सागर दास (अध्यक्ष यूपी बैडमिंटन संघ), कार्यकारी अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल (आईएएस, टेनिस संघ) और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय प्रसाद (आईएएस, रोइंग संघ) चुने गए है. उपाध्यक्ष के पद पर श्याम सिंह यादव (सांसद), सुधीर गर्ग (आईएएस), डा.एस एम बोबड़े (आईएएस), वागीश पाठक (एमएलसी), के. रविंद्र नायक (आईएएस), शबीना यादव (अध्यक्ष यूपी भारत्तोलन संघ-महिला), सुधीर हलवासिया, राम सकल गुर्जर (पूर्व खेल मंत्री), संजय गर्ग, अभिजीत सरकार, धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस), विजय बहादुर पाठक (एमएलसी) को चुना गया है.

महासचिव के पद पर डा. आनन्देश्वर पाण्डेय, वरिष्ठ संयुक्त सचिव डा.आरपी सिंह व डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी कोषाध्यक्ष चुने गए है. संयुक्त सचिव सुधर्मा सिंह, अजय त्रिपाठी, अनिल मिश्रा, पुनीत अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह, टीपी हवेलिया व सुश्री स्वाति सिंह (महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) चुने गए है. सदस्य कार्यकारिणी (राज्य खेल संघ) में अंशुमान सिंह, सुधीर शर्मा, कन्हैया लाल, आरएस बेदी, यूजिन पाल, सलमान सईद, अजय जायसवाल, विनय कुमार सिंह और सदस्य कार्यकारिणी (जिला ओलंपिक संघ) में आनंद सिंह (मऊ), अमित पाण्डेय (वाराणसी), रविकांत मिश्रा (फतेहपुर), मधुकर मिश्रा (बदांयू), नरेंद्र कुमार त्यागी (शाहजहांपुर), सोनाक्षी दास (बुलंदशहर), नरेंद्र शर्मा (गाजियाबाद), श्रीकांत शर्मा (बुलंदशहर), सुश्री सुधा बाजपेयी (सीतापुर), डा. आशीष गुप्ता (बरेली), मजहर अली (अलीगढ़), साजिद अली (सोनभद्र) चुने गए है। सह संयुक्त उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान बने हैं.


उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सर्वसम्मति से चेयरमैन मनोनीत किए जाने के बाद कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ की नई टीम प्रदेश में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए नई ऊर्जा व नई लगन के साथ काम करेंगे. इसके साथ ही खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में यूपी के अच्छे प्रदर्शन के लिए अभी से तैयारी कर रहे है. उन्होंने प्रतिभावान खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधा व कोच दिलाने के लिए काम करेंगे. हम उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ की इकाई ब्लाक स्तर तक ले जाने के लिए काम करेंगे ताकि यूपी की प्रतिभाओ को एक बड़ा प्लेटफार्म मिले. कार्यकारी अध्यक्ष चुने गये डा.नवनीत सहगल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए सतत प्रयासरत है. प्रदेश से लेकर ग्राम स्तर तक 5000 खेल मैदान मूलभूत सुविधाओं के साथ विकसित किए जा रहे हैं.


इसके अलावा विभिन्न समितियों के पदाधिकारी इस प्रकार है:-
चेयरमैन (मीडिया समिति): अभिजीत सरकार
चेयरमैन मान्यता समिति: सुधीर शर्मा
चेयरमैन (विधिक प्रकोष्ठ): राघवेंद्र सिंह (एडवोकेट)
समन्वयक (विधिक प्रकोष्ठ): आलोक सरन
चेयरमैन (खेल संचालन समिति): मुनव्वर अंजार
चेयरमैन (एथलीट कमीशन): गुलाब चंद्र ( अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी)
चीफ ओएसडी : मनीष कक्कड़, ओएसडी : एसके तिवारी
सीईओ : सुनील कुमार तिवारी
सह उपाध्यक्ष : अमित सिंह (आईआरएस), अनिल सिंह, अरविन्द शर्मा (आईआरएस), प्रेम मिश्रा (चेयरमैन तकनीकी समिति), सुभाष चौधरी (मुजफफरनगर), सुश्री सुधा सिंह ( महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, चेयरमैन महिला उत्पीड़न), हरि सिंह.


यह भी पढ़ें:Top Ten Government Hospital:देश के टॉप टेन सरकारी अस्पतालों की सूची में यूपी के नौ अस्पताल शामिल

Last Updated :Mar 5, 2023, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.