ETV Bharat / state

बारिश से बढ़े संचारी रोग, अस्पताल में डेंगू वार्ड तैयार

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 6:15 PM IST

लखनऊ में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसीलिए लोकबंधु अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाए गए हैं.

डेंगू के मरीजों
डेंगू के मरीजों डेंगू के मरीजों

लखनऊ: राजधानी में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण इन दिनों अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं डेंगू के मरीजों में भी बढ़ोतरी हुई है. इस समय राजधानी में 105 डेंगू के मरीज है जबकि सितंबर के शुरुआती दिनों में सिर्फ 41 मरीज डेंगू से पीड़ित थे. बारिश के बाद से शहर के कुछ इलाकों में गंदगी के कारण डेंगू व मलेरिया के मरीज बढ़ गए हैं. लोक बंधु अस्पताल(Lokbandhu Hospital ) में 12 बेड का एक डेंगू वार्ड बनाया गया है. वहीं, सिविल अस्पताल में 28 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है.

लोक बंधु अस्पताल के एमएस अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस समय मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, निमोनिया चिकनगुनिया तमाम बीमारियों से पीड़ित मरीज अस्पताल में आ रहे हैं, हालांकि इस समय अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या ज्यादा है न सिर्फ लोकबंधु अस्पताल बल्कि अन्य अस्पतालों में भी इस मौसमी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि बहुत सारे मरीज होते हैं वह ओपीडी में चिकित्सक से परामर्श लेकर वापस चले जाते हैं. वही इमरजेंसी में इस समय कुछ गंभीर मरीज आ रहे हैं जिन्हें इलाज दिया जा रहे हैं.

जानकारी देते अजय शंकर त्रिपाठी



संचारी रोग को लेकर है तैयारी: उन्होंने बताया कि हमारे यहां मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड के मरीज आते हैं. इसके लिए हमारे फिजिशियन अस्पताल में है. मरीज आते हैं, उनसे कंसल्ट करते हैं और दवाई लेते हैं. हमारे अस्पताल में इस समय संचारी रोग को लेकर व्यवस्था की गई है. डेंगू वार्ड भी बनाया गया है जहां पर 12 बेड़ है और सभी बेड पर मच्छरदानी है. महिला और पुरुष का अलग-अलग वार्ड है. अस्पताल में फिजिशियन डॉक्टर रहते है. अति गंभीर मरीज होने पर मरीज को भर्ती कर लिया जाता है और उन्हें इलाज किया जाता है.

यह भी पढे़ं:जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड के बाहर घूम रहे कुत्ते, इमरजेंसी में आराम फरमाते डॉक्टर का वीडियो वायरल

सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ आनंद ओझा ने बताया कि सिविल अस्पताल में 28 बेड का महिला और पुरुष का अलग-अलग डेंगू वार्ड बनाया गया है. इस मौसम में डेंगू के मरीज काफी बढ़ जाते हैं. बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण शहर के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां हर साल भारी संख्या में संचारी रोग से लोग पीड़ित होते हैं. मरीजों का ख्याल रखते हुए इस बार वेदों की संख्या बढ़ा दी गई है जबकि पिछले बार 19 बेड का महिला और पुरुष का अलग-अलग वार्ड बना था हालांकि इस बार बड़ों की संख्या बढ़ाकर 28 कर दी गई है.

यह भी पढे़ं:बाराबंकी में कोरोना के बीच डेंगू की मार, मरीजों की बढ़ रही संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.