ETV Bharat / state

SI भर्ती 2021: 15 लाख अभ्यर्थियों ने भरा फॉर्म, आवेदन तारीख बढ़ाने की मांग

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 2:12 PM IST

यूपी पुलिस में नागरिक पुलिस और प्लाटून कमांडर (PAC) में उप-निरीक्षक (SI) के लिए 15 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. वहीं नियत तिथि तक आवेदन भरने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों ने आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की है. वहीं भर्ती बोर्ड के डीजी ने आवेदन तिथि बढ़ाने से इंकार कर दिया है.

SI भर्ती 2021
SI भर्ती 2021

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर नागरिक पुलिस और प्लाटून कमांडर (PAC) में उप-निरीक्षक (SI) के 9,534 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. सर्वर में दिक्कत के चलते फॉर्म भरने से वंचित रह गए अभ्यर्थी आवेदन तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. कोरोना महामारी और सर्वर का हवाला देते हुए कई उम्मीदवारों ने बुधवार को इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से गुहार लगाई है. वहीं भर्ती बोर्ड के डीजी ने कहा कि दो बार आवेदन की तिथि बढ़ाई जा चुकी है. अब आवेदन तिथि बढ़ाना संभव नहीं है.

यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, इससे पूर्व दारोगा भर्ती के लिए छह से आठ लाख तक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून थी. इस तारीख तक करीब 15 लाख उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं. इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर के 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी के 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. भर्ती बोर्ड आवेदन की तारीख एक बार बढ़ा चुका है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि पहले 30 मई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र बनवाने में हो रही दिक्कतों और अन्य समस्याओं को देखते हुए आवेदन की तिथि 15 जून 2021 कर दी गई थी.


दो बार बढाई गई आवेदन तिथि
डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के चलते ही दो बार दारोगा भर्ती के लिए आवेदन तिथियां बढ़ाई गईं. अभ्यर्थियों को डेढ़ माह का अतिरिक्त समय दिया गया था. भर्ती बोर्ड की वेबसाइट में कोई दिक्कत नहीं थी. निर्धारित समय में 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक आवेदन किए हैं. अब आवेदन तिथि बढ़ाना संभव नहीं है.

दिसम्बर तक परिणाम घोषित करने का लक्ष्य
डीजी कहना है कि अंतिम दिन आवेदन करने के दौरान कुछ अभ्यर्थियों के सामने बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की दिक्कतें आई होंगी. डीजी ने बताया कि भर्ती बोर्ड दारोगा भर्ती के लिए अक्टूबर माह तक लिखित परीक्षा कराने के साथ ही नवंबर माह में सफल अभ्यर्थियों की दौड़ कराने की तैयारी कर रहा है. दिसंबर माह तक दारोगा भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.