ETV Bharat / state

पत्नी को मायके लेने जा रहे युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:39 AM IST

मायके गई पत्नी को लेने जा रहे युवक का शव गांव से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भाई ने मामले की जांच की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में ढाई महीने पहले बच्चों संग मायके गई पत्नी को युवक विदा कराने के लिए ससुराल के लिए निकला था. युवक का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. सड़क किनारे शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंचे भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस युवक को अस्पताल ले गई, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाई ने जांच की मांग की है, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी. उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के मुताबिक, काकोरी के मुसीबत खेड़ा निवासी सुमित रावत (25) मजदूरी करता था. भाई कुलदीप ने बताया कि 'सुमित की पत्नी रेनू बेटी दिव्यांशी को लेकर बीते ढाई माह से मायके बंथरा के लाला खेड़ा गई थी. दोपहर सुमित बाइक से पत्नी और बेटी को लाने ससुराल जाने के लिए निकला था. देर शाम उसे सूचना मिली की गांव से कुछ दूरी पर सकरा में सड़क किनारे सुमित मरणासन्न हालत में पड़ा है. आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाई कुलदीप का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.'


इंस्पेक्टर काकोरी विजय कुमार यादव के मुताबिक, 'काकोरी में पत्नी को विदा कराने ससुराल जा रहे युवक का शव सड़क किनारे मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मृतक के भाई ने जांच की मांग की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में प्लाईवुड कारोबारी के कर्मचारियों से लाखों की लूट, लुटेरों का नहीं लगा सुराग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.