ETV Bharat / state

फिर से हटाए गए डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर, आशीष श्रीवास्तव को मिली जिम्मेदारी, जानिए क्या है कारण

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 4:51 PM IST

राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार न होने पर डीसीपी ट्रैफिक को हटा दिया गया है. इससे पहले भी उन पर इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन बाद में उन्हें फिर से जिम्मेदारी सौंप दी गई थी.

फिर से हटाए गए डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर
फिर से हटाए गए डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर

लखनऊ : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में कोई सुधार न होने पर डीसीपी यातायात रईस अख्तर को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर लखनऊ कमिश्नरेट में हाल ही में तैनात हुए आईपीएस आशीष श्रीवास्तव को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है. बीते कुछ महीनों में कई कोशिशों के बाद भी राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही थी. इसकी वजह से लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा थी. इससे पहले भी रईस अख्तर को हटाया गया था, हालांकि बाद में एक बार फिर उन्हें डीसीपी ट्रैफिक बना दिया गया था.

सोमवार को राजधानी की खराब ट्रैफिक व्यवस्था और आए दिन लगने वाले जाम को देखते हुए पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रईस अख्तर को हटा दिया है. रईस अख्तर को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मुख्यालय बनाया गया है. लखनऊ के ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी हाल ही में ट्रांसफर होकर लखनऊ आए आईपीएस आशीष श्रीवास्तव को दी गई है. आशीष श्रीवास्तव बीते तीन माह से डीजीपी मुख्यालय से अटैच थे.

तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं आया सुधार : दरअसल, राजधानी में बीते कई वर्षों से कई नए नियमों को लागू करवाने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस लोगों को जाम से मुक्ति नहीं दिला पा रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इससे नाराज थे. पूर्व में राजधानी की खराब ट्रैफिक व्यवस्था के चलते पुलिस कमिश्नर रहे डीके ठाकुर को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. यही नहीं डीसीपी ट्रैफिक रहे रईस अख्तर का भी कई बार इसी पद से तबादला किया जा चुका है. बावजूद इसके ट्रैफिक व्यव्स्था सुधरने का नाम नहीं ले रही थी.

कब-कब खराब ट्रैफिक मैनेजमेंट की हुई आलोचना

17 दिसंबर 2021 : लखनऊ के रमाबाई मैदान में आयोजित निषाद रैली में गृहमंत्री अमित शाह समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी कैबिनेट के कई दिग्गज मंत्री शामिल हुए थे. ट्रैफिक जाम की वजह से गृह मंत्री के प्रोटोकाल को अचानक बिना आईबी को सूचित किए ही बदल दिया गया. इसके बाद तत्कालीन और मौजूदा डीसीपी रईस अख्तर को हटा दिया गया था.

25 मार्च 2022 : योगी आदित्यनाथ का दूसरा शपथ गृहण समारोह इकाना स्टेडियम में होना था. इस आयोजन में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के दिग्गज पहुंचे थे. पीएम के जाने के बाद जब अमित शाह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बाहर निकले तो जाम में फंस गए. घंटों जाम में फंसे होने के बाद एडीजी कानून व्यवस्था खुद ट्रैफिक जाम खुलवाने के लिए सड़कों पर उतरे. एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती तो जाम की वजह से समारोह स्थल पहुंच ही नहीं सकी थीं.

29 जनवरी 2023 : राजधानी के इकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का क्रिकेट मैच था. मैच के लिए भारतीय टीम शहीद पथ से स्टेडियम आ रही थी, लेकिन मैच के दौरान ही टीम की बस जाम में फंस गई. यही नहीं अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टेडियम आए बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी जाम से जूझते रहे. उन्होंने स्पोर्ट्स चैनल में लखनऊ के ट्रैफिक का मजाक भी उड़ाया था.

31 जनवरी : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बेटी की शादी जनेश्वर पार्क में आयोजित हुई. इस समारोह में सैकड़ों वीवीआईपी आए थे. पिछले कड़वे अनुभव से सीख न लेते हुए इस बार भी ट्रैफिक विभाग ने पूरे शहर को जाम से जूझने के लिए छोड़ दिया. हालात ये थे कि डीजीपी आवास से महज 50 मीटर दूरी पर लगे भीषण जाम में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद आधे घंटे तक फंसे रहे.

यह भी पढ़ें : एक्सपर्ट और सर्जन की निगरानी में ही कराएं हेयर ट्रांसप्लांट वरना जा सकती है जान

Last Updated :Jun 26, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.