ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिक तारों का फैला जाल, हादसे का दे रहे दावत

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 4:18 PM IST

लखनऊ में विद्युत विभाग के लापरवाही का आलम ये है कि विकास नगर तिराहे से खुर्रम नगर चौराहे तक सड़कों पर विद्युत तारों का जाल फैला हुआ है. तारों की यह स्थिति कभी भी किसी घटना की वजह बन सकती है.

Electrical wiring network at Khurram Nagar intersection
खुर्रम नगर चौराहे पर विद्युत तारों का जाल

लखनऊ: जिले में आवास विकास योजना के तहत बनाई गई विकास नगर कॉलोनी में सड़कों की जर्जर हालत, सड़कों के उपर इलेक्ट्रिक तारों का जाल और गंदी नालिया प्रशासन की पोल खोल रही है. विकास नगर तिराहे से खुर्रम नगर चौराहे तक जाने वाली सड़क पर अगर इलेक्ट्रिक खंबो को देखें तो ऐसा लगता है जैसे तारों को खंभों से नहीं बल्कि खंभों को तारों से बांधा गया है.

Electrical wiring network at Khurram Nagar intersection
खुर्रम नगर चौराहे पर विद्युत तारों का जाल
जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर वैसा काम33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र विकास नगर लखनऊ कार्यालय पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने अवर अभियंता सौरभ कुशवाहा से बात की उन्होंने सवालों को टालते हुए अपने सीनियर अधिकारी के पास जाने की सलाह दे डाली, उनके सीनियर इंजीनियर दिनेश कुमार जोकि उपखंड अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. समस्या बताने पर उन्होंने भी अपने सर का बोझ टालते हुए अपने सीनियर से बात करने को कहा और साथ में यह भी कहा की जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर मिला है वैसा ही काम होगा. तारों की यह स्थिति कभी भी किसी घटना की वजह बन सकती है यह सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी तो कोई स्थिति ऐसी नहीं है जब होगी तो देखा जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.