ETV Bharat / state

महिला ने जेसीबी से बाउंड्रीवाल तोड़ने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 10:29 PM IST

कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा में मंगलवार दोपहर महिला के घर की बाउंड्रीवाल जेसीबी से तोड़ने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि पहले आरोपियों ने बाउंड्रीवाल तोड़ी फिर अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा गांव में महिला ने 40-45 लोगों पर मकान की बाउंड्री गिराने व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप है कि दबंगों ने जेसीबी से बाउंड्रीवाल गिरा दी, जिसके बाद पीड़ित महिला जेसीबी के पंजे पर लटक गई. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.


अलीनगर सुनहरा निवासी पीड़िता के मुताबिक, उसने एक प्लाॅट महेश पाल से खरीदा था. जिसकी रजिस्ट्री के समय ही उस पर बाउंड्रीवाल करवा लिया था. उक्त प्लाट राजस्व अभिलेखों में पीड़िता के नाम दर्ज है. पीड़िता करीब डेढ़ वर्ष से उक्त प्लाॅट पर अपना मकान बनाने के लिए भवन निर्माण सामग्री गिरवा चुकी है. आरोप है कि महेश पाल मकान बनाने नहीं दे रहा है. पीड़िता का आरोप है कि जब भी मकान बनवाना शुरू करती है महेश पाल तथा उसके गुर्गे उसकी बाउंड्रीवाल गिरा देते हैं. महिला का आरोप है कि 27 दिसम्बर को पीड़िता अपने भवन पर निर्माण कार्य करवा रही थी, तभी 40 से 45 लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की. घटना के दौरान आस-पास भीड़ इक्ट्ठा हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है.



कृष्णानगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह (Krishnanagar police station in charge Vikram Singh) ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर 8 नामजद व 40 से 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बैंकॉक से कोलकाता जा रहे विमान में सीट एडजस्ट करने को लेकर झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.