ETV Bharat / state

लखनऊ में फर्जी सीबीआई अधिकारी ने की 22 लाख रुपये की ठगी, FIR दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 7:20 AM IST

Etv Bharat
लखनऊ में फर्जी सीबीआई अधिकारी लखनऊ में 22 लाख रुपये की ठगी Fake cbi officer in Lucknow Crime News UP Fraud of Rs 22 lakh in Lucknow लखनऊ में धोखाधड़ी का मामला यूपी में साइबर क्राइम cyber crime in up

लखनऊ में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां फर्जी सीबीआई अधिकारी ने 22 लाख रुपये की ठगी (Fraud of Rs 22 lakh in Lucknow) की. इस मामले में लखनऊ के कृष्णानगर थाने में गुरुवार को केस दर्ज किया गया.

लखनऊ: यूपी में साइबर क्राइम (Cyber crime in UP) बढ़ता ही जा रहा है. साइबर अपराधी कभी कस्टम अधिकारी बनकर, तो कभी सीबीआई अफसर बन कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. 18 अगस्त को लखनऊ में 22 लाख रुपये की ठगी एक फर्जी सीबीआई अधिकारी ने की. इस ठगी के मामले में गुरुवार को कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में केस दर्ज किया गया.

लखनऊ में फर्जी सीबीआई अधिकारी (Fake cbi officer in Lucknow) ने एक शख्स के तीन बैंक खातों से 22 लाख रुपये अपने अकाउंट्स में ट्रांसफर करा लिये. रुपये ट्रांसफर करने के बाद सुरेंद्र कुमार सिंह को ठगी का अहसास हुआ. गुरुवार को पीड़ित ने कृष्णा नगर थाने में प्रार्थना पत्र दिया. पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में स्थित एलडीए कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि 18 अगस्त की सुबह लगभग 10.16 बजे उनके पास फोन आया. उसने कहा कि मैं दिल्ली हवाई अड्डे के कस्टम डिपार्टमेंट से बोल रहा हूं. यहां एक पैकेट सीज हुआ है. इसमें 16 पासपोर्ट और 58 एटीएम कार्ड कम्बोडिया के मिस्टर जान को भेजे जा रहे थे. इसमें तुम्हारे आधार की फोटो कॉपी लगी हुई है. बाद में यह कॉल दूसरे नंबर पर डायवर्ट की गयी और कनाट प्लेस पुलिस स्टेशन पर कथित रूप से बात करायी गई. इस दौरान सुरेन्द्र बहादुर सिंह को धमकाया गया. साथ ही अरेस्ट वारंट और संपत्ति सीज करने के ऑर्डर की कापी उनके व्हाट्सएप (WhatsApp) पर भेजी गयी.

फिर उसकी फर्जी सीबीई अधिकारी से मोबाइल नंबर- 7718030514 पर बात करायी गई. कहा गया कि आपके तीनों बैंक एकाउंट सीज किये जा रहे हैं. उसने सुरेंद्र के तीनों अकाउंट के नंबर भी बताए. साथ ही अकाउंट्स में मौजूद 22 लाख रुपये उनके खातों में ट्रांसफर करने को कहा. फर्जी सीबीआई अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान आपके बैंक खाते में रुपये नहीं रखे जा सकते हैं. अगर आप निर्दोष साबित हुए, तो आपके खातों में ये रुपये ट्रांसफर कर दिये जाएंगे. सुरेन्द्र बहादुर सिंह इस नटवर लाल के झांसे में आ गये और उन्होंने अपने खातों से 22 लाख रुपये उसके बताए गये तीन अकाउंट्स में स्थानान्तरित कर दिए. ठगी का पता लगने पर उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल हजरतगंज लखनऊ में की.

कृष्णा नगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि सुरेंद्र कुमार सिंह ने 22 लाख रुपए ठगे जाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया था. प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- 20 वर्ष की सजा काटने के बाद पत्नी संग जेल से बाहर आएंगे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी, समय से पूर्व मिली रिहाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.