ETV Bharat / state

जौनपुर से सांसद का चुनाव लड़ने वाले नेता ने किया 334 करोड़ का घपला, ईडी ने चार्जशीट दाखिल की

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 11:02 AM IST

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाज विकास क्रांति पार्टी मुंबई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह (ED filed charge sheet against Ashok Kumar Singh) और उनकी पत्नी शीला सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

Etv Bharat
Jaunpur enforcement department ED जीएसटी रिफंड में फर्जीवाड़ा Fraud in GST refund समाज विकास क्रांति पार्टी मुंबई राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ED filed charge sheet against Ashok Kumar Singh Samaj Vikas Kranti Party Mumbai ईडी ने चार्जशीट दाखिल की 334 करोड़ का घपला

लखनऊ: शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीएसटी रिफंड में फर्जीवाड़ा (Fraud in GST refund) कर 334 करोड़ का घपला करने वाले समाज विकास क्रांति पार्टी मुंबई (Samaj Vikas Kranti Party Mumbai) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और उनकी पत्नी शीला सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की.

जानकारी के मुताबिक, ईडी की जांच में सामने आया था कि, समाज विकास क्रांति पार्टी मुंबई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व उनकी पत्नी शीला सिंह ने 300 शेल कंपनियों के जरिए फर्जीवाड़ा (ED filed charge sheet against Ashok Kumar Singh) किया है. दोनों ने खुद की 6 शेल कंपनियों को 334 करोड़ रुपये का सामान बेचा और फिर 65 करोड़ रुपये के जीएसटी रिफंड का दावा किया. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2019 के जौनपुर से लोक सभा चुनाव लड़ने वाले अशोक कुमार और उनकी पत्नी मेसर्स शीला सेल्स कॉरपोरेशन में पार्टनर हैं.

इतना ही नहीं अशोक की पत्नी शीला सिंह मेसर्स चंदन सागर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स चंदन सागर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं. इतना ही नहीं अशोक सिंह की सभी कंपनियों का ऑफिस एक ही पते पर है. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी की जांच में सामने आया है कि अशोक की तीन कंपनियां एक-दूसरे को बोगस बिल के जरिए सामान बेच रही थीं.

इसके अलावा मेसर्स शीला सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स स्ट्रटेको इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स नितिन खेमराज कानूनगो और मेसर्स चंदन इंटरप्राइजेस समेत करीब 300 कंपनियों को जीएसटी के फर्जी बिल बनाकर फर्जीवाड़ा किया है. इससे पहले मार्च 2021 में जीएसटी मुंबई की टीम ने अशोक कुमार सिंह को 63.50 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने पर मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- यूपी के 25 जिलों में डीएम बदलने की तैयारी, जानिए कैसे सीएम योगी ले रहे अफसरों की फीडबैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.