ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम से की दोस्ती, फिर दुष्कर्म का वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 8:06 AM IST

लखनऊ में लव, सेक्स और धोखे का मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी के साथ आरोप ने ऑनलाइन गेम खेलते समय दोस्ती की और उसके साथ दुष्कर्म करके वीडियो बनाया. इसके बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार (Rape and Blackmailing accused arrested in Lucknow) कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी के साथ बीते दिनों आनलाइन गेम के जरिये दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को बिजनौर पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर आरोपी के घर मध्य प्रदेश प्रांत के इंदौर जिले से धर दबोचा. बुधवार को लखनऊ में रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार (Rape and Blackmailing accused arrested in Lucknow) करके जेल भेज दिया गया.

बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा के मुताबिक बीती 28 मई को इलाके की एक किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्री फायर गेम खेलने के दौरान दीपक नामक व्यक्ति ने उससे दोस्ती कर अपने सरोजनीनगर स्थित होटल पैराडाइज में बुलाया. वहां उसको नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई और बाद में उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना अंजाम दी. इस दौरान आरोपी ने उसका अर्धनग्न अवस्था में वीडियो भी बना लिया.

बाद में पीड़िता के रिश्तेदारों को वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने लगा. लखनऊ में लव सेक्स और धोखा होने के बाद किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. बिजनौर पुलिस ने उसकी तलाश के लिए सर्विलांस सेल की मदद ली. इसके बाद मंगलवार को मध्य प्रदेश प्रांत के इंदौर जिला स्थित कनाडिया थानान्तर्गत बिचोली मरदाना निवासी आरोपी दीपक (23 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी दीपक को जेल भेज दिया. (Crime News Lucknow)

ये भी पढ़ें- एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण: अभी मनीष दुबे नहीं हुए हैं सस्पेंड, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.