ETV Bharat / state

लखनऊ सीएमएस के छात्र को क्लासरूम में पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल ले जाते समय टूट गई सांसें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 10:56 PM IST

लखनऊ सिटी मांटेसरी स्कूल के अलीगंज सेक्टर ओ शाखा में बुधवार को 9वीं कक्षा के छात्र आतिफ सिद्दीकी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आतिफ को क्लासरूम में ही दिल का दौरा पड़ा था. आननफानन उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के कार्डियोलॉजी विभाग पहुंचाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार को दिल को झकझोर देने वाली दुखद घटना हुई. राजधानी के बड़े प्राइवेट स्कूलों में शुमार सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) के अलीगंज सेक्टर ओ ब्रांच में कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्र आतिफ सिद्दीकी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. स्कूल प्रशासन का कहना है कि पढ़ाई के दौरान अचानक से आतिफ बेहोश होकर गिर गया था. आननफानन उसे स्कूल के पास स्थित नर्सिंग होम में ले जाया गया. जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के कार्डियोलॉजी विभाग के लिए रेफर कर दिया. जहां पहुंचने पर शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने डेथ डिक्लेयर कर दिया.

डॉ. अनवर सिद्दीकी. देखें खबर

सीएमएस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि कक्षा 9 के छात्र आतिफ सिद्दीकी बुधवार को केमिस्ट्री के पीरियड (7th पीरियड) में अचानक बेहोश होकर क्लासरूम में ही गिरने की सूचना मिली थी. इसके बाद स्कूल के टीचर व नर्स द्वारा उसे अपनी कार से तुरंत ही पास के आरुषि मेडिकल सेंटर ले जाया गया. तब तक बच्चे के पिता को फोन से पूरे घटना की जानकारी दी गई. वह भी आरुषी मेडिकल सेंटर पहुंचे. वहां डाॅक्टर के सीपीआर देने के बावजूद जब आतिफ होश में नहीं आया तो डाॅक्टर ने बताया कि बच्चे को हार्ड अटैक हुआ है और उसे तुरंत लारी कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले जाया जाए. मेडिकल सेंटर की एम्बुलेंस से टीचर एवं नर्स आतिफ को ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ लॉरी ले गए. लॉरी कोर्डियोलॉजी के इमरजेंसी में पहुंचने पर डाॅक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरा सीएमएस परिवार सदमे और शोक संतृप्त है. हम इस कठिन समय में बच्चे के परिवार के साथ हैं और किसी भी जांच में पूरी तरह से सहयोग देने को तैयार हैं.


केजीएमयू के डाॅक्टर के साझाने पर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुआ परिवार : आतिफ की मौत के बाद पिता डॉ. अनवर सिद्दीकी पोस्टमार्टम करने के लिए तैयार नहीं थे. हालांकि केजीएमयू के डॉक्टर ने मौत का सही कारण पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए काफी समझाया. काफी देर समझाने के बाद परिवारवाले आतिफ के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. सूत्रों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने भी बच्चे की मौत का सही कारण पता लगाने के लिए परिवारवालों को पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी थी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल की संस्थापिका पर छात्र को पीटने का आरोप, जानिए क्या है मामला

CMS में जनसूचना अधिकारी नियुक्ति आदेश पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लगाई रोक

Last Updated : Sep 20, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.