ETV Bharat / state

Watch: शादी की खुशी में दूल्हे ने की जमकर फायरिंग, Video Viral

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 1:55 PM IST

राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह में एक दूल्हे द्वारा भीड़ में मंच पर खड़े होकर फायरिंग (Groom Fired Joyfully Wedding Ceremony) करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कर रही है.

ि
ि

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की पुलिस की सख्ती के बाद भी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है, आए दिन लोग खुशी में इतने मस्त हो जाते हैं कि उन्हें ये खबर ही नहीं होती है कि उनके हर्ष फायरिंग करने से लोगों की जान भी जा सकती है. अब हर्ष फायरिंग का ताजा मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया है. यहां एक वायरल वीडियो में दूल्हा लगातार कई राउंड फायरिंग कर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है. वायरल वीडियो कैसरबाग स्थित लालबाग पैलेस का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो राजधानी लखनऊ कैसरबाग स्थित लालबाग पैलेस का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दूल्हा एक नहीं कई फायर करता दिखाई दे रहा है. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दुल्हा अपनी ही शादी में हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो की जाचं पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होने बताया कि शादियों में हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं- कानपुर में MBBS छात्र की मौत का मामलाः साहिल को खूब शराब पिलाकर मारा-पीटा गया, सीसीटीवी से पुलिस को मिले क्लू, पिता बोले-हमें न्याय चाहिए

यह भी पढे़ं- बरेली में साइको किलर ने एक और महिला को मार डाला, तीन थाना क्षेत्रों में अब तक 14 महिलाओं के हो चुके कत्ल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.