ढाई माह के बच्चे को जलाकर मारने का मामलाः कोर्ट ने दो अभियुक्तों को सुनाई उम्र कैद की सजा

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 10:49 PM IST

etv bharat

मजदूर की झोपड़ी में आग लगाकर उसके ढाई माह के बच्चे को जला कर मारने वाले अभियुक्तों को अपर सत्र न्यायाधीश रेखा शर्मा ने आजीवन कारावास तथा 15 हजार 7 सौ रुपए के जुर्माना से दंडित किया है.

लखनऊ. मजदूर की झोपड़ी में आग लगाकर उसके ढाई माह के बच्चे को जला कर मारने वाले अभियुक्तों रामानंद यादव और राजू यादव को अपर सत्र न्यायाधीश रेखा शर्मा ने आजीवन कारावास तथा 15 हजार 7 सौ रुपये के जुर्माना से दंडित किया है.

अदालत के समक्ष सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता एमपी तिवारी ने तर्क दिया कि वादी ने अदालत के जरिये मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वादी और उसकी पत्नी मजदूर हैं. उसके पड़ोस में रहने वाले रामानंद यादव और राजू यादव वादी की झोपड़ी खाली करवाना चाहते थे. जिसके चलते वादी से रंजिश रखते थे. इसी रंजिश के चलते 17 नवम्बर 2005 को जब वादी काम पर गया था और वादी की पत्नी अपने 3 वर्ष के पुत्र के साथ पास में परचून की दुकान गई थी और उसका ढाई माह का बेटा गोपाल घर पर अकेले सो रहा था. तभी आरोपियों ने घर मे घुसकर गोपाल के बिस्तर में आग लगा दी. इस घटना में वादी का ढाई माह के बेटे की मौत हो गई थी.

पढ़ेंः बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगने के अभियुक्त को जमानत से इनकार

वादी ने घटना की जानकारी मड़ियांव पुलिस को दी थी कि आरोपी उसकी झोपड़ी खाली कराने की धमकी दे रहे हैं. झोपड़ी खाली कराने के लिए ही घटना की है, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इसके विपरीत दारोगा एसपी सिंह ने उसे डरा धमकाकर यह लिखवा लिया कि बिस्तर पर मोमबत्ती गिर जाने से आग लगने के चलते बच्चे की मौत हो गई. उच्चाधिकारियों को जानकारी देने पर पुलिस ने आरोपी रामानंद को पकड़ा, लेकिन बाद में छोड़ दिया. इस पर वादी ने कोर्ट में अर्जी देकर 17 दिसंबर 2005 को रिपोर्ट दर्ज कराई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.