ETV Bharat / state

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्तार अंसारी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज, 13 सितंबर को तय होगा आरोप

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 10:20 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्तार अंसारी की डिस्चार्ज अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस मामले में 13 सितंबर को आरोप तय होगा.

Etv Bharat
मुख्तार अंसारी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज


लखनऊ: मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में निरुद्ध पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की डिस्चार्ज (उन्मोचन) अर्जी विशेष अदालत ने खारिज कर दी है. इसी के साथ सीबीआई के विशेष जज अनुरोध मिश्र ने अभियुक्त मुख्तार अंसारी पर आरोप तय करने के लिए 13 सितंबर की तिथि तय की है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अभियोजन प्रपत्रों के परिशीलन से अभियुक्त पर आरोप तय करने का पर्याप्त आधार है. नियत तिथि पर अभियुक्त मुख्तार अंसारी को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश करने का आदेश भी कोर्ट ने दिया है.

इसे भी पढ़े-चौकीदार की हत्या करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, 20 साल से नाम बदलकर रह रहा था

पूर्व में इस मामले की सुनवाई प्रयागराज में ईडी की विशेष अदालत में हो रही थी. 14 दिसंबर को प्रयागराज की विशेष अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में मुख्तार अंसारी को ईडी की कस्टडी रिमांड में भेजा था. ईडी ने मुख्तार अंसारी के विरुद्ध दर्ज पुलिस की कई एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले की शिकायत दर्ज कर जांच की थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी का विधायक पुत्र अब्बास अंसारी भी न्यायिक हिरासत में निरुद्ध है.

दुष्कर्म के दोषी को 7 साल की सजा
वहीं, दुराचार और जानमाल की धमकी के मामले में दोषी करार दिए गए अभियुक्त जय प्रकाश उर्फ जेपी को पॉक्सो की विशेष अदालत ने 7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. विशेष जज विजेन्द्र त्रिपाठी ने अभियुक्त पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 15 सितंबर 2014 को इस मामले की एफआईआर पीड़िता के मामा ने थाना में ठाकुरगंज में दर्ज कराई थी. विशेष लोक अभियोजक अभिषेक उपाध्याय और अरुण कुमार के मुताबिक मां-बाप की मौत के बाद पीड़िता अपने मामा के घर रहती थी. कुछ समय बाद वहां उसके मामा के साले ने उसके साथ दुराचार किया, उसे जानमाल की धमकी भी दी.

यह भी पढ़े-शराब के नशे में धुत पति ने सिल-बट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या, थाने में किया सरेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.