ETV Bharat / state

Polytechnic Exam : कांवड़ यात्रा के कारण डेट बदली, अब इस दिन होगी आयोजित

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 6:22 PM IST

कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पांच जिलों में चल रही सम सेमेस्टर परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है. यह परीक्षा अब 21 जुलाई से 26 जुलाई के बीच में आयोजित की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा परिषद ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रदेश के 5 जिलों में चल रही पॉलिटेक्निक की सम सेमेस्टर परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है. परिषद में 10 से 15 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षा की तिथि में बदलाव कर इसे आगे बढ़ा दिया है. यह परीक्षा अब 21 जुलाई से 26 जुलाई के बीच में आयोजित की जाएगी. इस संबंध में प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव राकेश वर्मा ने आदेश जारी किया है.

कांवड़ यात्रा के कारण डेट बदली.
कांवड़ यात्रा के कारण डेट बदली.

सचिव के आदेश के अनुसार शामली, बागपत, सहारनपुर, बिजनौर और गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को देखते हुए परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है. सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत फार्मेसी परीक्षा की तिथि में भी बदलाव किया गया है. सचिव ने बताया कि निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संख्या की अधिकता को देखते हुए फार्मेसी पाठ्यक्रम की 10 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा 15 जुलाई व 14 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी. ज्ञात हो कि प्रार्थी शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के पॉलिटेक्निक में सब सेमेस्टर परीक्षा वार्षिक परीक्षा और बैक पेपर परीक्षा 28 जून से 20 जुलाई के बीच में आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

कांवड़ यात्रा के कारण पॉलिटेक्निक की परीक्षा डेट बदली.
कांवड़ यात्रा के कारण पॉलिटेक्निक की परीक्षा डेट बदली.
कांवड़ यात्रा के कारण पॉलिटेक्निक की परीक्षा डेट बदली.
कांवड़ यात्रा के कारण पॉलिटेक्निक की परीक्षा डेट बदली.



कांवड़ यात्रा के कारण परीक्षा की तिथियों में हुआ बदलाव


प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव ने 8 जुलाई को इस संबंध में आदेश जारी किया था, लेकिन जिन जिलों में परीक्षा स्थगित की गई है. वहां पर छात्रों को समय से सूचना न मिल पाने के कारण सोमवार 10 जुलाई को इन पांचों जिलों में छात्र परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर पहुंच गए थे. इसके बाद आनन-फानन विभाग की ओर से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे छात्रों को इसके बारे में जानकारी दी गई. सचिव राकेश वर्मा ने बताया कि जिन परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है. वह परीक्षा निर्धारित किए गए तिथियों पर कम सा उसी क्रम के अनुसार आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Lucknow University : सम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 17 जुलाई तक मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.