ETV Bharat / state

लखनऊ के छावनी परिषद का खुलेगा कोविड अस्पताल, सस्ते में होगा इलाज

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 4:59 PM IST

लखनऊ में छावनी परिषद का कोविड अस्पताल शुरू हो जाने से कोरोना मरीजों की मुश्किलें थोड़ी आसान जरूर हो जाएगी. अस्पताल का दावा है कि बाकी अस्पतालों की तुलना में यहां कोरोना मरीजों का 80 फीसदी सस्ता इलाज होगा.

लखनऊ छाववी परिषद अस्पताल
लखनऊ छाववी परिषद अस्पताल

लखनऊ: लखनऊ में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए बुधवार से लखनऊ छावनी परिषद में कोविड अस्पताल शुरू किया जा रहा है. इस अस्पताल में निजी अस्पतालों की तुलना में मरीजों को 80 फीसदी कम कीमत पर इलाज मिलेगा. यह अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में भी आत्मनिर्भर होगा.

इन सुविधाओं से लैस है ये अस्पताल
लखनऊ छावनी परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में 24 घंटे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्ध्ता रहेगी. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में निजी अस्पताल के मुकाबले 80 फीसदी कम रेट पर मरीजों को कोविड का इलाज मिलेगा. यहां आरटीपीसीआर टेस्ट और घर पर जांच कराने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कोरोना मरीजों के लिए फ्री फीवर क्लीनिक रहेगी. यह अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर रहेगा, ऐसे में यहां भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन मिलने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी.

पढ़ें: साथी डॉक्टर पर FIR से बिफरा चिकित्सक संघ, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों का भी उपचार
लखनऊ छावनी परिषद की तरफ से इस संबंध में एक प्रचार पत्र भी जारी किया गया है. इसमें मरीजों की सुविधा के लिए बुधवार से ही ओपीडी भी शुरू होने की बात कही गई है. यहां शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों का भी उपचार होगा. जिन मरीजों को लगातार फीवर आ रहा हो वे अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

मरीज इन नंबरों पर कॉल कर ले सकते हैं मदद
दवाइयों की होम डिलीवरी के लिए: 73111777 96
डॉक्टर से बात और होम विजिट के लिए: 912505356
अस्पताल में भर्ती व जांच के लिए: 7311177795

Last Updated : Apr 28, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.