ETV Bharat / state

किसी भी राज्य से यूपी आने पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य, कोविड केयर सेंटर फिर होंगे शुरू

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 9:07 PM IST

किसी भी राज्य से यूपी आने पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य.
किसी भी राज्य से यूपी आने पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य.

विदेश व देश के किसी भी राज्य से यूपी आने पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही कोविड हेल्प डेस्क, कोविड केयर सेंटर फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ : देश के कई राज्यों में कोरोना का प्रसार तेज हो गया है. यूपी में भी लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इस बार डेल्टा के साथ-साथ ओमीक्रोन वैरिएंट भी है. ऐसे में कोविड हेल्प डेस्क, कोविड केयर सेंटर फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं विदेश व देश के किसी भी राज्य से यूपी आने पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.


पांचवें माह 49 मरीज मिले

यूपी में शुक्रवार को 1 लाख 91 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 49 नए मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 14 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. वहीं लखनऊ में 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया, जबकि गाजियाबाद में दो लोगों में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया.

80 हजार निगरानी समिति अलर्ट

17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. अब तक तीन चरणों में 89 सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. पहले चरण के 22 सैम्पल में 21 में डेल्टा वैरिएंट मिला. एक सैम्पल खराब निकला. दूसरे चरण के 24 सैम्पल की टेस्ट की गई. इसमें दो में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई. वहीं निगरानी समिति बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रखें. रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किए गए. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया.




551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू

राज्य में एक्टिव केस की संख्या 236 हो गई. वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.


ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा




हर रोज घट-बढ़ रहे मरीज

अगस्त :एक अगस्त को 36 मरीज मिले। दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए। इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 व 12 अगस्त को 43 मरीज मिले। वहीं माह में सर्वाधिक मौतें 12 अगस्त को ही हुई। 13 अगस्त को 33 मरीज मिले। 14 अगस्त को 42, 15 अगस्त 72 नए मरीज पाए गए। 16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले। 17 अगस्त को 27 मरीज मिले। 18 अगस्त को 29 केस मिले। 19 अगस्त को 26 केस रहे। वहीं 20 अगस्त को 26, 21 अगस्त को 19, 22 अगस्त को 19 व 23 अगस्त को 7 व 24 को 28 केस, 25 को 22, 26 को 19, 27 को 21, 28 को 26 केस, 29 को 15, 30 को 21, 31 को 19 केस मिले।

सितंबर : एक सितम्बर को 19 मरीज मिले। दो सितम्बर को 36 व तीन सितम्बर को 18, चार सितंबर को 26 मरीज, पांच सितम्बर को 18 केस,6 सितम्बर को 12 केस, 7 सितम्बर को 22, 8 सितंबर को 16, 9 सितम्बर को 11, 10 सितम्बर को 10 केस मिले, 11सितम्बर 14, 12 सितम्बर 21, 13 सितम्बर को 14 केस, 14 सितम्बर को 33 केस, 15 सितम्बर को 19 केस , 16 सितम्बर को 24 केस, 17 सितम्बर को 18 केस मिले, 18 सितम्बर को 9 केस, 19 सितम्बर को 17 केस, 20 सितम्बर को 20, 21 सितम्बर को 13 केस, 22 सितम्बर को 17 केस, 23 सितम्बर 11, 24 सितम्बर 28 केस, 25 सितम्बर 14 केस, 26 सितम्बर को11, 27 सितम्बर को 7 केस मिले, 28 सितम्बर को 18, 29 सितंबर 8 मरीज, 30 सितंबर 14 केस मिले।

अक्टूबर : एक अक्टूबर को24, दो अक्टूबर को 14 केस, तीन अक्टूबर 13 केस मिले, चार अक्टूबर को 16 केस, पांच अक्टूबर 21 केस, छह अक्टूबर को 9 केस, 7 अक्टूबर को 15, 8 अक्टूबर को 11 केस मिले, 9 अक्टूबर को 11 केस, 10 अक्टूबर को 18 केस मिले, 11 अक्टूबर को 12 केस, 12 अक्टूबर 20 केस मिले, 13 अक्टूबर को 11केस मिले, 14 अक्टूबर को 14 केस, 15 अक्टूबर को 6, 16 अक्टूबर को 5, 17 अक्टूबर को 10, 18 अक्टूबर को 9, 19 अक्टूबर को 12, 20 अक्टूबर को 11, 21 अक्टूबर को 12 केस, 22 अक्टूबर 3 केस, 23 अक्टूबर को 13 केस,24 अक्टूबर 13 केस, 25 अक्टूबर को 7 केस, 26 अक्टूबर 5 केस, 27 अक्टूबर 13 केस, 28 अक्टूबर को 11 केस, 29 अक्टूबर 8 केस, 30 अक्टूबर 20 केस मिले, 31 अक्टूबर 6 केस मिले।


नवंबर : एक नवम्बर को तीन, दो नवम्बर को 7 केस, तीन नवम्बर को 6, चार नवम्बर पांच, पांच नवम्बर को चार, 6 नवम्बर 7 केस मिले, 7 नवम्बर 11 केस, 8 नवम्बर 8 केस, 9 नवम्बर को 11 केस, 10 नवम्बर को 14 केस मिले, 11 नवम्बर 10 केस मिले,12 नवम्बर को 10 केस, 13 नवम्बर 9 केस, 14 नवम्बर को 12 मरीज मिले, 15 नवम्बर को 7 केस, 16 नवम्बर को 9 केस,17 नवम्बर 6 केस, 18 नवम्बर 12, 19 नवम्बर 12 केस, 20 नवम्बर 7 केस, 21 नवम्बर 10 केस,22 नवम्बर 12, 23 नवम्बर को 3 केस, 24 नवम्बर 10 केस, 25 नवम्बर को 6 केस, 26 नवम्बर को 8 केस,27 नवम्बर 5 केस, 28 नवम्बर को 9 मिले,29 नवम्बर 5 और 30 नवम्बर को 12 केस मिले।

दिसम्बर : एक दिसम्बर 7 केस, दो दिसम्बर 12 केस, तीन नवम्बर 9 केस, चार दिसम्बर को 27 केस, पांच दिसम्बर 29 केस, छह दिसम्बर को 10 केस, सात दिसम्बर 9 केस, आठ दिसम्बर 10 केस, नौ दिसम्बर को 9 केस, 10 दिसम्बर 16 केस, 11 दिसम्बर को 16 केस, 12 दिसम्बर 16 केस, 13 दिसंबर 19 केस, 14 दिसम्बर 20 केस, 15 दिसम्बर 19 केस, 16 दिसम्बर को 12 केस, 17 दिसम्बर को 22 केस मिले, 18 दिसम्बर को 33 केस मिले, 19 दिसम्बर को 23 केस, 20 दिसम्बर को 27 केस, 21 दिसबंर को 28 केस, 22 दिसम्बर को23 केस, 23 दिसम्बर को 31 केस,24 अगस्त 49 केसल मिले ।



अब सिर्फ 0.01 फीसद से कम पॉजिटीविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.88 फीसद है। इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद है। जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई।


30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे। अब यह संख्या 236 हो गयी। वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी। अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई। वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद के बजाए 98.6 रह गयी है।


यूपी में 19.26 करोड़ को लगी कोरोना की वैक्सीनेशन डोज़

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. शुक्रवार को राज्य में 16 हजार से अधिक बूथों पर वैक्सीन लगाई गई. इन पर दिनभर में 12 लाख से अधिक डोज़ लगीं. ऐसे में कुल वैक्सीनेशन 19.26 करोड़ पार हो गया. यह देश में सर्वाधिक है.


गुरुवार को 16, 325 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 16,255 सरकारी व 70 निजी केंद्र बनाए गए हैं. यूपी में कुल डोज़ अब 19 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लग गई. वहीं दूसरी डोज़ लेने वालों की तादाद 6 करोड़ 80 लाख पार कर गई. पहली डोज़ 12 करोड़ 45 लाख से ज्यादा को लगी.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.