ETV Bharat / state

लखनऊः अब शहर से दूर इस अस्पताल में होगा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 3:54 PM IST

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज होगा शहर से दूर अस्पताल में
कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज होगा शहर से दूर अस्पताल में

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज शहर से दूर अस्पताल में करने की तैयारी है. इसके तहत राजधानी के साडामऊ अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. यहां मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एकाएक मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य भारत के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई, जिसकी वजह से स्वास्थ विभाग द्वारा लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल और कमांड अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों को शहर के दूर स्थित साडामऊ अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. इसके लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं साडामऊ अस्पताल में पहले ही कर ली गई थी.

लखनऊ में कोरोनावायरस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पहले से ही की गई थी. इसके बाद राजधानी में बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल और कमांड अस्पताल में भर्ती मरीजों को साडामऊ अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है. यह फैसला इसलिए लिया जा रहा है, क्योंकि सभी अस्पताल राजधानी लखनऊ के बीचोंबीच शहर में स्थित है, जिससे कि शहर में कोरोनावायरस संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

इन्हीं सब सावधानियों को नजर में रखते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा यह तय किया गया है. इन सभी मरीजों को अब राजधानी लखनऊ के साडामऊ अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां पर इन मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई है. इन मरीजों का संक्रमण अन्य लोगों में न फैल पाए और उन्हें बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एक ही जगह पर मिल पाए, इसलिए इन सभी मरीजों को एक स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- यूपी में कोरोना का कहर: 3375 क्वारंटाइन, 3 मौतें, 294 संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.