ETV Bharat / state

आयुष्मान भारत योजना के तहत इन निजी अस्पतालों में मिलेगा कोविड का इलाज

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 3:02 AM IST

private hospitals under ayushman bharat yojana in lucknow
निजी अस्पतालों में मिलेगा कोविड का इलाज.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज का प्रबंध किया है. जिला प्रशासन की तरफ से हर अस्पताल के नोडल अफसर का नाम औऱ नंबर भी जारी किया गया है. ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए.

लखनऊ : योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज का प्रबंध किया है. लखनऊ जिला प्रशासन की तरफ से हर अस्पताल के नोडल अफसर का नाम औऱ नंबर भी जारी कर दिया गया है. ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए. वहीं डीएम ने आयुष्मान भारत योजना से सम्बद्ध निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज करने के निर्देश दिए हैं. शहर के 17 निजी अस्पतालों ने इस पर सहमति भी दे दी है. सभी निजी अस्पतालों को 10 प्रतिशत बेड होल्डिंग एरिया बनाकर इमरजेंसी इलाज का आदेश दिया गया है.

इन निजी अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज
इन निजी अस्पतालों में एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स. कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल और सिप्स बर्न हॉस्पिटल शामिल हैं. इन सभी निजी अस्पतालों में कुल 405 बेडों की व्यवस्था है, जिनमें वेंटिलेटर के 45 और ऑक्सीजन के 360 बेड मौजूद हैं.

इन नोडल अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क

  • एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल - डॉ. विनोद कुमार- 9415022002
  • एवन हॉस्पिटल- खुर्रम अतीक रहमानी- 9450374007
  • अपोलो मेडिक्स- प्रमित मिश्रा- 8429029801
  • कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल- कर्नल डॉ. मोहम्मद एजाम- 8318527150
  • फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक- सलमान खालिद- 9935672929
  • ग्रीन सिटी हॉस्पिटल- डॉ. विनीत वर्मा- 8400000784
  • जेपी हॉस्पिटल- आरवी सिंह- 9554936222
  • किंग मेडिकल सेंटर- डॉ. अभय सिंह- 9415328915
  • मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल- गायत्री सिंह- 9415020266

ये भी पढ़ें : यूपी में कोरोना का कहरः 27 हजार से अधिक मरीज मिले और 103 की मौत

  • पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर- आशुतोष पांडेय- 9670588871
  • राजधानी हॉस्पिटल- चंद्र प्रकाश दुबे- 9415162686
  • संजीवनी मेडिकल सेंटर- सुनील कुमार सोनी- 8840466030
  • श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल- योगेश शुक्ला- 9450407843
  • वागा हॉस्पिटल- संदीप दीक्षित- 9839165078
  • विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल- डॉ. मनीष चंद्र सिंह- 9984735111
  • विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल- अमित नंदन मिश्रा- 9919604383
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.