ETV Bharat / state

Corona Patient In UP : प्रदेश में मिला एक कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव केस 18

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 6:54 AM IST

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है, वहीं रविवार को प्रदेश में एक कोरोना मरीज (Corona Patient In UP) संक्रमित मिला है. अधिकारियों के मुताबिक, 52 रैपिड रिस्पांस टीमें तैयार की जा रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : प्रदेश में रविवार को एक ‍कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है. इस दौरान एक मरीज रिकवर भी हुआ. इसी के साथ एक्टिव केस का आकड़ा 18 हो गया है. 24 घंटे में कुल 52 हजार 258 सैंपल की जांच हुई है. बीते शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य में कोई भी पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट नहीं मिला था, फिलहाल प्रदेश भर में 15 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.


प्रदेश के गोंडा जिले में 1881 सैंपल की जांच की गई. इनमें से एक सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव रही, वहीं मैनपुरी में 2729 सैंपल की जांच की गई. इसके अलावा इटावा में 2157, अम्बेडकर नगर में 1697, शाहजहांपुर में 1614, अयोध्या में 1419 सैंपल की जांच हुई, हालांकि अन्य किसी जिले में कोई सैंपल पॉजिटिव नहीं मिला. प्रदेश में फिलहाल सबसे ज्यादा मामले अम्बेडकर नगर में हैं. यहां तीन सक्रिय मरीज हैं, वहीं आगरा और गौतमबुद्ध नगर में दो-दो एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 11 जिलों में एक-एक सक्रिय केस है.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर यात्रियों की एंटीजन जांच कराई जा रही है. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी. आरटी-पीसीआर में पॉजिटिव रिपोर्ट की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी. बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर भी टीमें लगाई जाएंगी. अभी लखनऊ में रोजाना लगभग एक हजार लोगों की कोविड जांच हो रही है. इसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

बढ़ाई जा रहीं जांच टीमें : सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि "कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है. 29 रैपिड रिस्पांस टीम जांच कर रही हैं. जल्द ही 52 रैपिड रिस्पांस टीमें तैयार की जा रही हैं. इससे संक्रमितों की पहचान आसान होगी. समय पर जांच से संक्रमण पर काबू पाना आसान होगा."

यह भी पढ़ें : Corona से लड़ने के लिए लखनऊ के अस्पतालों में वैक्सीन नहीं, 50% को नहीं लगी बूस्टर डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.