ETV Bharat / state

Corona Helpline service: IMA के डॉक्टर करेंगे मरीजों की मदद, ये रहा नंबर

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 11:48 AM IST

यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामले. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association IMA) से संबद्ध डॉक्टर, कोरोना व दूसरे मरीजों को फोन पर देंगे सलाह. 15 दिनों तक चलेगी रविवार से शुरू हुई कोरोना हेल्प लाइन सेवा.

Corona Helpline service
Corona Helpline service

लखनऊ: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association IMA) से संबद्ध डॉक्टर कोरोना व दूसरे मरीजों को फोन पर सलाह देंगे. आईएमए अध्यक्ष डॉ. मनीष टंडन और सचिव डॉक्टर संजय सक्सेना ने बताया कि सामजिक सरोकार के तहत कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह सेवा शुरू की गई है. सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कोरोना हेल्पलाइन सेवा (Corona helpline Service) चलेगी.

आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पीके गुप्ता ने बताया कि हेल्प लाइन में 16 डॉक्टरों का पैनल है. रविवार से यह सेवा शुरू होगी. अभी ये हेल्प लाइन 15 दिनों तक चलेगी. उसके बाद स्थिति का आकलन कर संख्या बढ़ाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें- सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. आशुतोष शर्मा - 8418930911
डॉ. नईम अहमद शेख - 9616633000
डॉ. जेडी रावत - 9415003709
डॉ. शाश्वत विद्याधर - 9532993071
डॉ. मनीष टंडन - 9452299581
डॉ. संजय सक्सेना - 9839007246
डॉ. अभिषेक शुक्ला - 9415015050
डॉ. अनुभव अग्रवाल - 9450291518
डॉ. संजीव भाटिया - 9415007291
डॉ. अर्चना कनोडिया - 9415410548
डॉ. पीके गुप्ता - 9415541789
डॉ. सीएस तिवारी - 7880348350
डॉ. गुरमीत सिंह - 9415382384
डॉ. मनोज गोविला - 9415023444
डॉ. प्रांशू अग्रवाल - 9455553227
डॉ. धर्मेंद्र उरिया - 9454769195

शहर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने आम लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंता बढ़ा दी है. 2543 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. जबकि बीते गुरुवार को 2443 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई थी. 18 जनवरी 2173 के बाद संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक, इस बार कोरोना संक्रमितों का ग्राफ कम और ज्यादा हो रहा है. लिहाजा एक दिन में मरीजों की घटी संख्या के आधार पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. डॉ. वर्धन का कहना है कि कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए लगातार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. रोजाना 22 हजार से अधिक लोगों की जांच कराई जा रही है. इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है.

अलीगंज बना संवेदनशील इलाका
संक्रमण के लिहाज से अलीगंज संवेदनशील इलाका है. जहां मरीजों की संख्या 349 तक पहुंच चुकी है. चिनहट में 362 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. आलमबाग में यह 299 रहा, जबकि इंदिरा नगर में 262 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.