ETV Bharat / state

कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का होगा टीकाकरण: सीएम योगी

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 8:57 PM IST

यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हेल्थ वर्कर्स का कोविड वैक्सीनेशन पांच फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जा रहा है.

सीएम योगी ने ली समीक्षा बैठक
सीएम योगी ने ली समीक्षा बैठक

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हेल्थ वर्कर्स का कोविड वैक्सीनेशन पांच फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जा रहा है. इस कार्य को पूरी गति से संचालित किया जाए. आगामी चार और पांच फरवरी को बचे हुए हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाए.

प्रदेश में 2.95 लाख हेल्थ वर्कर्स को लगा टीका
मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को यहां लोकभवन में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण के बाद कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं. उन्होंने कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्य को केंद्र के दिशा-निर्देशों एवं क्रम के अनुसार करने के निर्देश दिए. बैठक में अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक दो लाख 95 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

कोविड-19 को लेकर करें जागरूक
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज किए जाने के बावजूद अभी भी हर स्तर पर पूरी सजगता जरूरी है. इसलिए लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में निरन्तर जागरूक किया जाए. जनता को मास्क के अनिवार्य रूप से उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जानकारी दी जाए। जागरूकता सृजन के लिए प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग जारी रखा जाए.

टेस्टिंग ने निभाई मुख्य भूमिकाः सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिये कोरोना की जांच पूरी क्षमता से की जाए. काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस सिस्टम तथा इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को प्रभावी रखा जाए. उन्होंने कोविड अस्पतालों की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश भी दिए.

धान खरीद की समीक्षा के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर धान खरीद तेजी से की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो. उन्होंने अधिकारियों को धान खरीद की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.

31 जनवरी को होगी सीटेट परीक्षा
मुख्यमंत्री ने विभागीय समीक्षा के दौरान कहा कि 31 जनवरी, 2021 को सीटेट परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस परीक्षा के केन्द्र निर्धारित किए गए हैं. उन्होंने सीटेट परीक्षा को सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए.

बर्ड फ्लू के लिए सतर्कता बरती जाए
मुख्यमंत्री ने बर्ड फ्लू को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर जिले में स्थानीय प्रशासन, वन विभाग तथा पशुपालन विभाग अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ स्थिति पर नजर बनाए रखें. ज्ञात हो कि पिछले दिनों बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ते देख सरकार ने पूरी सजगता बरतने के निर्देश दिए थे.

जीएसटी संग्रह के लिए रणनीति बनाकर करें काम
मुख्यमंत्री ने जीएसटी संग्रह के लिए रणनीति बनाकर काम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समापन की ओर है. राजस्व संग्रह से संबंधित विभाग राजस्व प्राप्ति की नियमित समीक्षा करते हुए लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें. सीएम योगी ने जीएसटी से प्राप्त होने वाले राजस्व में वृद्धि के लिए रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.