ETV Bharat / state

लखनऊ: डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 2:25 PM IST

यूपी कांग्रेस ने डीजल पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पैदल मार्च किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि महंगाई का असर सीधा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ रहा है.

डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर सड़कों पर बैठे कांग्रेसी
डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर सड़कों पर बैठे कांग्रेसी

लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी के अलग-अलग जगहों से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकालने जा रहे थे. पुलिस प्रशासन ने मौके पर ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पैदल मार्च निकालने से रोक दिया, जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काफी नाराजगी जाहिर की. साथ ही गैस सिलेंडर के साथ बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

लखनऊ में कांग्रेस का प्रदर्शन
जानिए पूरा मामलायूपी कांग्रेस की तरफ से डीजल पेट्रोल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुराने इलाके में भारी संख्या में कांग्रेसी सड़कों पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा भी शामिल हुए. हाथों में तख्तियां लेकर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गैस और डीजल की बढ़ी कीमतों का सीधा असर आम आदमी के जीवन पर पड़ रहा है. हर चीज महंगी हो चुकी है.

महिला प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के सम्मान और उन्हें राहत देने की बात की थी, जबकि बीजेपी सरकार बनने के बाद से सरकार रसोई पर डाका डालने का काम कर रही है. युवाओं ने भी महंगाई को लेकर आक्रोश जाहिर किया है.

लखनऊ महानगर के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी होने का सीधा असर घरेलू सामानों का पड़ रहा है. लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है, जिसके विरोध में आज पैदल मार्च निकाला जा रहा है.

लखनऊ कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आज पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में महंगाई का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी द्वारा पैदल मार्च निकालकर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की जा रही है. साथ ही डीजल और पेट्रोल को जीएसटी में दायरे की मांग की गई है. यदि जल्दी सरकार ने बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लिया तो इसका बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की नेशनल कोऑर्डिनेटर रफत फातिमा ने कहा कि विकास और महंगाई को कम करने के नाम पर सत्ता में आई बीजेपी सरकार आने के बाद से लगातार महंगाई बढ़ गई है. गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा रसोई घर पर पड़ रहा है. महिलाओं के विकास के नाम पर उन्हें धोखा दिया जा रहा है.

लोकतंत्र में विरोध हमारा अधिकार

इस दौरान पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध हमारा अधिकार है. हम समझते हैं कि सरकार का विरोध करना एक पारदर्शिता के दायरे में आता है. सरकार अगर कुछ गलत कर रही है तो आम जनमानस, राजनीतिक दलों को भी इसका विरोध करना चाहिए और करते भी हैं. सरकार इनके अधिकार को दबाने का प्रयास करती है, लेकिन, यह उचित नहीं है. जो दाम दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं, उनको सरकार को वापस लेना चाहिए.

Last Updated : Feb 25, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.