ETV Bharat / state

पांच किलोमीटर पैदल यात्रा कर खुद को मजबूत करेगी कांग्रेस

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:47 PM IST

यूपी के लखनऊ में कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर गुरुवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई. प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष इस मीटिंग में शामिल थे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

लखनऊः लखनऊ से कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर गुरुवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई. प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष इस मीटिंग में शामिल थे. इस दौरान उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने लाइव संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी 20 दिन प्रवास पर रहेंगे. उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए कि संगठन का निर्माण कैसे हो और कैसे संगठन को मजबूती मिले. उन्होंने तीन जनवरी से पदाधिकारियों को प्रवास शुरू कर क्षेत्र में रहकर संगठन का निर्माण करने की बात कही. बैठक में एक पदाधिकारी को एक जिले की जिम्मेदारी भी सौंपी गई.

28 दिसंबर को स्थापना दिवस मनाएगी कांग्रेस.

मीटिंग में हुआ मंथन
कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समक्ष अपने विचार रखें. संगठन को मजबूत करने में क्या परेशानी आ रही हैं इससे अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को सुना और मीटिंग में मंथन हुआ कि सभी पदाधिकारी 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं, तभी लक्ष्य पूरा होगा. इस मौके पर यह भी फैसला लिया गया कि तीन जनवरी से 25 जनवरी तक संगठन सृजन अभियान की कवायद और तेज की जाए. 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाए.

पदाधिकारियों को दिया गया झंडा
28 दिसंबर को कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मना रही है. बैठक के बाद कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों को झंडे वितरित किए गए. हाथों में झंडा लेकर सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिले को रवाना हो गए. उन्हें जिम्मेदारी दी गई कि अपनी विधानसभा पर पांच किलोमीटर तक पैदल यात्रा करें. तीन दिन तक यह कार्यक्रम लगातार जारी रखें. लोगों को अपने साथ जोड़ें. पुराने कांग्रेसियों से मिले साथ ही शहीदों के परिजनों से मुलाकात करें, समाजसेवियों से मिलें और संपर्क बनाकर कांग्रेस को मजबूत करें.

स्थापना दिवस पर पांच किलोमीटर पदयात्रा के निर्देश
गाजियाबाद जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र यादव ने कहा कि यह निर्देश हुआ है कि प्रत्येक विधानसभा पर हम पांच किलोमीटर कांग्रेस सम्मान यात्रा निकालेंगे. उसमें तमाम बुजुर्ग कांग्रेसियों का सम्मान करेंगे और कम से कम पांच छह गांव उस पद यात्रा में शामिल करेंगे. किसी महापुरुष की मूर्ति स्थल से या विधानसभा के एंगल प्वाइंट से पार्टी का झंडा रोहण करके पदयात्रा शुरू करेंगे. 28 से 30 दिसंबर तक तीन दिन अलग-अलग विधानसभा में कार्यक्रम होगा. उसके बाद तीन जनवरी से 25 जनवरी तक न्याय पंचायत स्तर पर संगठन सृजन अभियान चलेगा जिसमें प्रत्येक जिले के लिए एक समन्वयक घोषित किया गया. प्रत्येक वार्ड और न्याय पंचायत स्तर पर संगठन को खड़ा करने का काम करेंगे.

संगठन सर्जन की 50% प्रक्रिया पूरी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि न्याय पंचायत और ग्राम इकाइयों के गठन का लक्ष्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संगठन का हाल जाना, न्याय पंचायत के गठन की प्रक्रिया को जाना. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 50% हम लोगों ने संगठन सर्जन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. प्रियंका गांधी ने हम सभी को लक्ष्य दिया कि 8000 न्याय पंचायतों और 60 हजार ग्राम इकाइयों के गठन किया जाए.

25 जनवरी तक पूरी हो जाएगी प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब तीसरे चरण का काम तीन जनवरी से 25 जनवरी तक पूरे संगठन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर पूरा कर लेंगे. 28 दिसंबर को कांग्रेस की स्थापना दिवस के दिन विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उस दिन कांग्रेस पार्टी विधानसभा स्तर पर पांच किलोमीटर की पदयात्रा करेगी और उस यात्रा का नाम किसान सम्मान यात्रा रखा है. इसके जरिए अपनी पार्टी के संदेश को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.