ETV Bharat / state

निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी कांग्रेस, नकुल दुबे ने कहा, पूरी ताकत से लड़ेंगे निकाय चुनाव

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:45 PM IST

प्रदेश में अगले कुछ महीने में होने वाले नगर निकाय चुनाव (municipal elections) के लिए कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में लखनऊ में अवध प्रांत के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे की अध्यक्षता में की गई. बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने, प्रत्याशी चयन की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.

a
a

लखनऊ : प्रदेश में अगले कुछ महीने में होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में लखनऊ में अवध प्रांत (Awadh Province) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं (officials and workers) की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे की अध्यक्षता में की गई. बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने, प्रत्याशी चयन की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.

बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता (press briefing) में नकुल दुबे (Nakul Dubey) ने कहा कि पार्टी हर एक सीट के लिए नए सिरे से रणनीति तैयार कर रही है. हम निकाय चुनाव से पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं. सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को चुनाव में नए सिरे से जिम्मेदारी दी जाएगी. किसी भी कार्यकर्ता को उपेक्षित नहीं होना पड़ेगा. पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यह बता दिया गया है कि चुनाव में उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा जो पूरी तरह से निष्क्रिय हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को क्षेत्र में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का निर्देश दिया गया हैं.

जानकारी देते प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे




आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल के नोटों पर भगवान लक्ष्मी गणेश के फोटो छापने के बयान पर कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने कहा कि यह नूरा कुश्ती का खेल है. जिन लोगों ने सरदार पटेल के नाम पर बने स्टेडियम नाम बदलकर अपने नाम पर कर लिया वह कुछ भी कर सकते हैं. आप और भाजपा के बीच में बैटिंग बॉलिंग का खेल चल रहा है. जिस तरह से नोटबंदी, जीएसटी और दूसरी चीजें लागू की गईं और लोगों को बताया गया कि बहुत फायदा होगा. उसका क्या लाभ मिला यह सभी लोग देख रहे हैं. नोटबंदी से आम जनता को कोई भी लाभ नहीं मिला.



नकुल दुबे ने कहा कि यूपी में अपराध को लेकर योगी मॉडल हिट है ट्रेंड को देखकर हर कोई हंस रहा हैं. सभी को मालूम है कि यूपी में मौजूदा समय में अपराध की क्या स्थिति है. मौजूदा समय में प्रदेश में बुलडोजर की सरकार चल रही है. बुलडोजर का डर दिखाकर आम लोगों को चुप कराया जा रहा है और सरकार सोशल मीडिया पर अपने झूठा प्रचार करने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : टिकटों की खरीद फरोख्त का आरोप लगते ही लखनऊ पहुंची अनुप्रिया पटेल, कर रहीं हाई लेवल मीटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.