ETV Bharat / state

विधानसभा घेराव करने निकले कांग्रेसियों की पुलिस झड़प, वक्ताओं ने कहा-केंद्र अपना रहा दमनकारी रवैया

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 8:05 PM IST

राहुल गांधी की याचिका खारिज होने के बाद यूपी कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम विधानसभा भवन की ओर कूच करने का ऐलान किया. हालांकि पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस मुख्यालय के बाहर ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की और नोकझोंक हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व लोक सभा सांसद रहे राहुल गांधी के मानहानि केस पर गुजरात हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस में ऊहापोह की स्थिति है. भाजपा पर षड़यंत्र का आरोप लगाते हुए यूपी कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश है. इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार शाम को विधानसभा घेरने के लिए कूच किया गया. हालांकि पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग कर कार्यालय का पास ही रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता रोड पर ही बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटाने की काफी कोशिश की तो जमकर धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई. बाद में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर चली गई.

कांग्रेसियों को धरने से हटाती पुलिस.
कांग्रेसियों को धरने से हटाती पुलिस.
कांग्रेसियों को हिरासत में ले जाती पुलिस.
कांग्रेसियों को हिरासत में ले जाती पुलिस.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-केंद्र सरकार का रवैया अलोकतांत्रिक और दमनकारी

प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले थे. पहले से ही सर्तक पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय के बाहर ही बैरिकेडिंग करके रोक दिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की अलोकतांत्रिक व दमनकारी नीति अपना रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस के सभी नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. हम इन गिरफ्तारियों और लाठी-डंडे से डरने वाले नहीं हैं. खाबरी ने कहा कि राहुल गांधी के संघर्ष से डर भाजपा अब षड़यंत्रकारी और ओछे तरीके अपना रही है, लेकिन न हमारा नेता डरने वाले हैं और न कांग्रेस कार्यकर्ता. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन की आड़ लेकर सरकार जवाबदेही से बचना चाह रही है.

विधानसभा घेराव करने निकले कांग्रेसियों की पुलिस झड़प.
विधानसभा घेराव करने निकले कांग्रेसियों की पुलिस झड़प.
प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे.
प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे.

प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि सत्य को दबाने के लिए अहंकारी सत्ता हर हथकंडे अपना रही है. जनता को जनहित के मुद्दों से भटकाने के लिए साम-दाम-दंड-भेद सबका सहारा लिया जा रहा है. इसके बावजूद हम सत्य, अहिंसा, धैर्य और स्नेह की शक्ति से डिगने वाले नहीं हैं. सरकार ने तानाशाह रूख अपना लिया है. इससे देश और जनता का भला होने वाला नहीं है. जनता जागरूक है, सब देख-सुन और समझ रही है. षड्यंत्रकारी चाहे जितना ही ताकतवर हो उसे जनता के आगे एक दिन घुटने टेकने ही पड़ते हैं. आज प्रदेश मुख्यालय से विधानसभा की ओर बढ़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जिस तरह से व्यवहार किया है. वह सरकार की बौखलाहट है.

यह भी पढ़ें : भाजपा का महासंपर्क अभियान कई जिलों में हो गया था फ्लॉप, अब नेताओं को दिया गया नया टास्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.