ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: UP में चला दांवों पर दांव, अब अनिश्चित उपहार से सत्ता के फिराक में कांग्रेस!

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 8:51 AM IST

अनिश्चित उपहार से सत्ता के फिराक में कांग्रेस!
अनिश्चित उपहार से सत्ता के फिराक में कांग्रेस!

सबके दांवों में दम है, पर सूबे की जनता आखिरकार किस पर भरोसा करे. क्योंकि जिस पर विश्वास बनेगा, वोट उसी को मिलेगा. ऐसे में जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने और सियासी गलियारों में पार्टी की हवा बनाने को कांग्रेस ने साफ्ट प्वाइंट फैमिली बटन यानी महिलाओं को चुना है और 40 फीसद टिकट देने के अलावा अब स्कूटी और स्मार्ट फोन तक देने का एलान कर दिया है...

लखनऊ: कुछ सवाल ऐसे हैं, जिनका अगर समय रहते जवाब न मिला तो हम कभी विकसित नहीं, बल्कि यूं ही केवल नाम को विकासशील देशों की सूची में पड़े रहेंगे. किसी लोकतांत्रिक देश के निर्माण और विकास को जरूरी होता है कि वहां के नागरिक अपने अधिकारों का सही तरीके से इस्तेमाल करें. साथ ही सियासी ढांचे को मजबूत करने को पूर्ण विवेक के साथ मतदान कर एक ऐसी सरकार चुनें, जो आगामी 50 साल की सामाजिक, आर्थिक और न्यायिक व्यवस्था के साथ ही संप्रभुता रक्षार्थ संकल्पित हो. उसके पास देश निर्माण की योजना हो. लेकिन इस देश की यह एक बड़ी विडंबना है कि यहां चुनाव से पूर्व ही सियासी मंचों से ऐसे मैनिफेस्टो पेश किए जाते हैं, जिनमें मौलिक व प्राथमिक जरूरतों की जगह उपहारों को हाई लाइट किया जाता है.

खैर, ये कोई नया एक्सपेरिमेंट नहीं है, क्योंकि दक्षिण भारत में पहले से ही उपहारों का कारवां चलता आ रहा है और उत्तर प्रदेश में इसकी शुरुआत सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साल 2012 में की थी. विकास के सफर पर साइकिल की सवारी के नारे तले अखिलेश यादव ने सूबे के युवाओं को लैपटाप देने की घोषणा की थी, जिसका असर यह हुआ कि प्रदेश में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी.

अनिश्चित उपहार से सत्ता के फिराक में कांग्रेस!
अनिश्चित उपहार से सत्ता के फिराक में कांग्रेस!

इसे भी पढ़ें - संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात

इधर, 2017 में भाजपा ने पीएम मोदी के चेहरों को मैदान में रख चुनाव लड़ा और जनता से वादा किया गया कि अगर सूबे में भाजपा की सरकार बनी तो फिर यहां बेरोजगारी की समस्या के समाधान को उद्योग-धंधों के विकास पर जोर दिया जाएगा. लेकिन स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली है.

वहीं, कांग्रेस पहले 40 फीसद महिला उम्मीदवारी की घोषणा के बाद अब स्कूटी और स्मार्टफोन देने का एलान कर चुकी है. यानी कांग्रेस किसी भी हाल में सूबे में सत्ता चाहती है और यही कारण है कि बेटियों को फ्री में स्कूटी से लेकर स्मार्टफोन तक देने का एलान कर दिया गया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी सियासी पार्टियों ने सत्ता तक अपनी पकड़ बनाने को क्षेत्रवार प्रचार के साथ ही जनसंपर्क पर जोर देना शुरू कर दिया है. वहीं, इस रेस में सबसे आगे निकलने को कांग्रेस की ओर से नित्य नए सियासी दांव चले जा रहे हैं.

अनिश्चित उपहार से सत्ता के फिराक में कांग्रेस!
अनिश्चित उपहार से सत्ता के फिराक में कांग्रेस!

पहले पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 40 फीसद महिलाओं को टिकट देने की घोषणा की तो अब उन्होंने एलान किया है कि अगर कांग्रेस की सूबे में सरकार बनी तो इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और ग्रेजुएट पास बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें - बड़ी उपलब्धि: आस्ट्रेलिया में छाई लखनऊ की बिटिया, चौतरफा हो रही प्रशंसा

बता दें कि हाल ही में प्रियंका गांधी ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को सूबे की सियासत में आगे लाने को बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस 40 फीसद टिकट महिलाओं को देगी.

यानी उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 161 पर कांग्रेस महिला प्रत्याशी उतारेगी. प्रियंका ने कहा था कि यूपी में महिलाओं को आगे बढ़ाना है. यहां महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी तो राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ेगी. मेरा महिलाओं से आग्रह है कि राजनीति में आओ, मुझसे कंधे से कंधा मिलाओ.

उन्होंने ये भी कहा कि मैंने चुनाव लड़ने के लिए अभी निर्णय नहीं लिया है. आगे सोचूंगी. लेकिन सियासी सूत्रों की मानें तो प्रियंका रायबरेली या फिर पूर्वांचल के किसी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.