ETV Bharat / state

यूपी में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने के फैसले पर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 3:43 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार के एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने के फैसले पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते कहा कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं ऐसे समय में सरकार के कक्षाएं शुरू करने के फैसले से छात्राओं की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार के एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने के फैसले को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ताक पर रखकर यह फैसला लिया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते कहा कि देश में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में यूपी सरकार द्वारा एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला हो सकता है.

  • देश में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं ऐसे में यूपी सरकार द्वारा एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला हो सकता है।

    यूपी सरकार को विद्यार्थियों की सुरक्षा के विषय को गंभीरता से लेना चाहिए और उस पर विचार..1/2 pic.twitter.com/RNNOvvBI4e

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रियंका गांधी ने सरकार को नसीहत देते कहा कि सरकार को विद्यार्थियों की सुरक्षा के विषय को गंभीरता से लेना चाहिए और उस पर विचार कर फैसला लेना चाहिए. विद्यार्थियों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज चल ही रही हैं, इसलिए विद्यार्थियों की बात सुनना, सुरक्षा से जुड़े कदम उठाना और उनके और उनके परिवार की चिंता को समझकर फैसला लेना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः एडीजी कानून व्यवस्था ने सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जाना हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.