ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए हो रहा सरकारी धन का दुरुपयोग : कांग्रेस

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:30 PM IST

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP Government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित पार्टी के अन्य नेताओं के कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए गलत तरीके का सहारा ले रही है. पार्टी अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है.

कांग्रेस
कांग्रेस

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर गंभीर आरोप लगाये हैं. कांग्रेस ने कहा कि योगी सरकार (Yogi Government), प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित अपने अन्य नेताओं के कार्यक्रमों व सभाओं में भीड़ जुटाने के लिये गैर संवैधानिक, गैर लोकतांत्रिक तरीके से विकास मद के सरकारी धन का दुरूपयोग कर रही है. इसके जरिये वह अपनी नाकामियों को छिपाकर चमकदार तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने मांग की है कि इसे तत्काल रोका जाना चाहिए.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महोबा में होने वाली सभाओं के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की 1600 बसों के किराये के भुगतान की व्यवस्था सिंचाई विभाग से कराने का जिलाधिकारी महोबा ने किस व्यक्ति के इशारे पर यह पत्र लिखा है? इसकी जांच के साथ सम्बंधित व्यक्ति से जनता के धन की तत्काल वसूली होनी चाहिए.


इसी तरह आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा हुई थी. इस सभा में आज़मगढ़ और आसपास के जनपदों से भीड़ जुटाने के लिए सरकारी खजाने से परिवहन मद में पीडब्लूडी से 40 लाख रुपये की धनराशि खर्च करना, नियमों के विपरीत होने के साथ ही सरकारी खजाने का खुलेआम दुरुपयोग है. कृष्णकांत पांडेय ने कहा कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार विकास के लिए जनता से कर के रूप में वसूले गये धन के दुरुपयोग की एक नयी परिपाटी शुरू कर रही है. इसे किसी भी रुप में स्वीकार नहीं किया जा सकता.


इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिलाओं के साथ अपराध, हत्या आदि के मामलों पर भी योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता अब भ्रमित करने वाले गढ़े गये आंकड़ों का सच जान गयी है. भाजपा के कार्यक्रमों से जनता ने अब मुंह मोड़ लिया है. इसलिए सरकारी खजाने और संभागीय परिवहन अधिकारियों पर दबाव बनाकर निजी वाहनों से भीड़ जुटाने की व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बड़ा बयान, अमित शाह को बताया तड़ीपार

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्ता के लिए बेचैन रहने वाली भाजपा महंगाई, बेरोजगारी, कुपोषण जैसे मामलों के साथ हत्या और अपराध के मामलों में आगे रही है. लेकिन, विकास के मामले में सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. सरकार हर विषय पर फर्जी आंकड़े गढ़कर जनता को भ्रम में डालने के लिए सरकारी धन का लगातार दुरुपयोग कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.