ETV Bharat / state

दीपावली पर भीड़ को देखते हुए कंडम बसें भी चलाई जाएंगी, ड्राइवर कंडक्टरों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 8:43 AM IST

त्योहारों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग (transport Department) ने अपने बेड़े की सभी बसों को रोड पर उतार दिया है. बेड़े में करीब ढाई हजार कंडम बसें (Condum Buses) भी शामिल हैं. इन बसों को चलाने के लिए हर बस में दो ड्राइवर और एक कंडक्टर की ड्यूटी लगाई गई है. इसका मकसद लंबी दूरी की बसों को जल्दी और समय पर गंतव्य तक पहुंचाना है.

a
a

लखनऊ. त्योहारों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग (transport Department) ने अपने बेड़े की सभी बसों को रोड पर उतार दिया है. बेड़े में करीब ढाई हजार कंडम बसें (Condum Buses) भी शामिल हैं. इन बसों को चलाने के लिए हर बस में दो ड्राइवर और एक कंडक्टर की ड्यूटी लगाई गई है. इसका मकसद लंबी दूरी की बसों को जल्दी और समय पर गंतव्य तक पहुंचाना है.

परिवहन निगम की कोशिश है कि त्यौहार को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में बसों का संचालन (operation of buses) समय पर हो. इसके लिए 6.5 लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी बसों को भी चलाया जाएगा. लंबी दूरी की बसों में गड़बड़ी के बाद मरम्मत करने के लिए सिर्फ लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, कैशांबी में ही रात्रि ठहराव (overnight stay) के निर्देश दिए गए हैं.

क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए ड्राइवर कंडक्टरों (driver conductors) को 11 मंत्र दिए गए हैं. जिसमें नशे का सेवन नहीं करने, अवैध ढाबे पर बसें नहीं रोकने, तेज रफ्तार बस नहीं चलाने, सामने के वाहन को ओवरटेक नहीं करने जैसे दिशा निर्देश दिए गए हैं. त्योहारी सीजन में लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें इसके लिए 22 से 31 अक्टूबर तक यूपी रोडवेज के सभी चालकों, परिचालकों, डिपो कर्मचारियों की छुट्टियां रद (holidays canceled) कर दी गई हैं.

छुट्टियां रद करने की दशा में दीपावली प्रोत्साहन योजना (Diwali Incentive Scheme) लागू की गई है. इसके तहत योजना के दौरान वेतन से अलग से 10 दिन ड्यूटी करने वाले रोडवेज के चालकों, परिचालकों को तीन हजार किलोमीटर दूरी तय करने पर चार हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. नौ दिन में 2700 किमी की दूरी तय करने पर 3150 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. दीपावली प्रोत्साहन योजना की स्वीकृति जिला मुख्यालय को प्राप्त हो गई है.

दीपावली योजना के तहत 10 दिन ड्यूटी करने वाले और किलोमीटर का मानक पूरा करने के लिए चालकों-परिचालकों को 400 रुपये प्रतिदिन, दस दिन में 4000 रुपये प्रोत्साहन राशि निगम की ओर से मिलेगी. मानक से अधिक किलोमीटर पूरा करने वालों को 55 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त दिया जाएगा. इसके अलावा वर्कशॉप (workshop) में काम करने वाले कर्मचारियों को दस दिन लगातार ड्यूटी करने पर वेतन से अलग एकमुश्त 1200 रुपये की धनराशि, नौ दिन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : ई व्हीकल बढ़ने से नहीं बढ़ेगा बिजली का खर्च, सौर ऊर्जा से चलेंगे चार्जिंग सेंटर, ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.